scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

आखिर Pushpam Priya हमेशा ब्लैक ड्रेस ही क्यों पहनती हैं, खुद बताई वजह

Know the secret of Pushpam Priya Chaudhary black dress
  • 1/6

बिहार की राजनीति में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी हमेशा ब्लैक ड्रेस में नजर आती हैं. आखिर उनकी ब्लैक ड्रेस पहनने की वजह क्या है? ये कोई टोटका है, या फिर बात कुछ और ही है. मार्च 2020 में खुद को बिहार का सीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद चर्चा में आईं पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

Know the secret of Pushpam Priya Chaudhary black dress
  • 2/6

पुष्पम प्रिया चौधरी के नए प्रयोग उन्हें सुर्खियों में रखे हुए हैं. हाल ही में जब उनके प्रत्याशियों ने नामां​कन किया, तो नामांकन पत्र में जाति के स्थान पर पॉलिटीशियन और धर्म के स्थान पर बिहारी लिखा गया. हालांकि इसके पीछे पुष्पम प्रिया का मानना है कि राजनीति जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के लिए होनी चाहिए.

Know the secret of Pushpam Priya Chaudhary black dress
  • 3/6

लंदन से पढ़कर लौटीं पुष्पम प्रिया चौधरी का जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ. उनके पिता विनोद चौधरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं और वे जेडीयू से विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी का दावा है कि वे बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव चाहती हैं. 

Advertisement
Know the secret of Pushpam Priya Chaudhary black dress
  • 4/6

उन्होंने बताया कि यहां पर अच्छी आर्थिक नीतियां नहीं हैं. वे लंदन से इकोनॉमिक्स पॉलिसी की ट्रेनिंग लेकर आई हैं. बिहार में इकॉनामिक अपॉर्चुनिटीज लाना चाहती हैं. पुष्पम प्रिया से जब हमेशा ब्लैक ड्रेस में रहने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि काले कपड़े इसलिए पहनती हैं, क्योंकि देश के बाकी नेता उजले कपड़े पहनते हैं. 

Know the secret of Pushpam Priya Chaudhary black dress
  • 5/6

साथ ही भारतीय संविधान में नेताओं के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में पुष्पम ने खुद को नेताजी कहने पर भी ऐतराज उठा‌या. उन्होंने कहा वह नेताजी नहीं हैं. वो सिर्फ पॉलिसी मेकर बनना चाहती हैं. 

Know the secret of Pushpam Priya Chaudhary black dress
  • 6/6

पुष्पम प्रिया ने कहा कि असली नेताजी तो सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जयप्रकाश नारायण थे. पुष्पम प्रिया बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिले की बिस्फी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
Advertisement