बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. वहीं टिकट कटने से नाराज नेताओं में विरोध साफ देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मनेर विधानसभा का है, जहां बीजेपी का टिकट कटने से नाराज नेता ने अपने ही भाई के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. (इनपुटः मनोज सिंह)
चार बार मनेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके बीजेपी नेता श्रीकांत निराला (फोटो में) का बीजेपी से टिकट कट गया. अपने ही ममेरे भाई निखिल आनंद को टिकट दिए जाने से नाराज श्रीकांत निराला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
श्रीकांत निराला से पूछा गया कि आप भाई के खिलाफ बगावत करने पर क्यों उतारू हैं. तो श्रीकांत निराला का दो टूक जवाब रहा- कौन भाई, किसका भाई, कैसा भाई, मेरा कोई परिवार नहीं है, सिर्फ प्रचार किया जा रहा है वोट प्रभावित करने के लिए इस बार मैं बीजेपी का ईंट से ईंट बजा दूंगा.
वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी निखिल आनंद (फोटो में) का कहना है कि श्रीकांत निराला हमारे बड़े भाई हैं और कभी मेरे खिलाफ बगावत नहीं कर सकते. उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर मैं कुछ भी नहीं कहूंगा. उन्होंने हमेशा हमें आशीर्वाद दिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी मुझे आशीर्वाद देते रहेंगे.