scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

नीतीश की रैली में नारेबाजी, CM बोले- जिसकी जिंदाबाद कर रहे, उसे सुनने जाओ

Bihar Chief Minister Nitish Kumar (Photo: ANI file)
  • 1/5

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नीतीश कुमार की रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जनसभा के बीच बैठे इन युवकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान सुरक्षाकर्मी चौंकन्ने हो गए और इन लड़कों को रैली से बाहर निकालने लगे. इस पर भड़के सीएम नीतीश ने मंच से कहा कि जिसकी जिंदाबाद कर रहे हो, उसे सुनने जाओ. 

(इनपुट- मणिभूषण शर्मा)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो आजतक)
  • 2/5

मुजफ्फरपुर के काटी विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशी मोहम्मद जमाल के समर्थन में जनसभा करने आये थे. बताया गया है कि जैसे ही सीएम नीतीश कुमार मंच पर पहुंचे, तो दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नीतीश कुमार वापस जाओ और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ये युवक बीच सभा में खड़े हो गए.

नीतीश कुमार की सभा में युवाओं ने लगाए नारे (फोटो आजतक)
  • 3/5

इन युवकों ने कहा कि हमें रोजगार चाहिये, झूठे वादे नहीं. इस दौरान नारेबाजी से भड़के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां क्यों आये हो, जिसकी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो, उसे सुनने जाओ. सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को न कोई ज्ञान है और न हीं कोई अनुभव है. हम समाज को एक करने में लगे हुए हैं और वो लोग समाज को बांटने में लगे हुए हैं. 

Advertisement
Bihar CM Nitish Kumar (ANI)
  • 4/5

सीएम नीतीश कुमार ने विरोध कर रहे युवकों से कहा कि अपने मां-बाप से जाकर पूछो, कि आज से 15 वर्ष पहले घर से निकलना कितना मुश्किल होता था. पूरे बिहार में जो स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनमें एक महीने में 39 मरीज आते थे. हमारी सरकार ने इन स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है. 

नीतीश कुमार की सभा में हंगामा (फोटो आजतक)
  • 5/5

इसके अलावा नीतीश ने कहा कि अब इन स्वास्थ्य केंद्रों में एक माह में 10 हजार से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. बता दें कि बीते दिनों बेगूसराय में सीएम नीतीश की सभा में तेजस्वी यादव जिंदाबाद और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगे थे. विरोध के दौरान दो-तीन युवकों ने भीड़ से मंच की ओर चप्पल भी दिखाई थी.

Advertisement
Advertisement