scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Muzaffarpur: टिकट कटा तो RJD विधायक के साथ लोग भी हुए भावुक, वीडियो वायरल

Muzaffarpur Crying video of RJD MLA Surendra Yadav goes viral
  • 1/5

मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा से आरजेडी विधायक का टिकट कटने के बाद उनका रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक के साथ उनके समर्थक भी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. विधायक का कहना है कि टिकट काटना हाईकमान का फैसला है लेकिन लोग मुझसे प्यार करते हैं. (इनपुट- मणिभूषण शर्मा)

Muzaffarpur Crying video of RJD MLA Surendra Yadav goes viral
  • 2/5

औराई विधानसभा से से वर्तमान विधायक डॉ. सुरेन्द्र यादव का टिकट कट गया है. लोगों का उनसे गहरा जुड़ाव है, यही कारण है कि वे​ टिकट कटने से आहत हैं. डॉ. सुरेन्द्र का टिकट कटने के बाद उनके औराई स्थित निवास पर समर्थकों का आना जाना लगा हुआ है.

Muzaffarpur Crying video of RJD MLA Surendra Yadav goes viral
  • 3/5

इस बीच टिकट कटने से आहत विधायक और उनके समर्थकों का वीडियो किसी ने बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बार औराई सीट महागठबंधन के बंटवारे में माले को मिली है, जिसके चलते डॉ. सुरेन्द्र का यहां से टिकट कट गया.

 

Advertisement
Muzaffarpur Crying video of RJD MLA Surendra Yadav goes viral
  • 4/5

विधायक डॉ. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि टिकट कटने की बात जबसे समर्थकों को पता चली है, तब से उनके घर लोगों का आना जाना लगा हुआ है. पार्टी के कार्यकर्ता हों या फिर क्षेत्रीय लोग, सभी से उनका दिल से जुड़ाव है. टिकट कटने से उनके समर्थक काफी दुखी हैं. 

Muzaffarpur Crying video of RJD MLA Surendra Yadav goes viral
  • 5/5

कुछ ऐसे ही भावुक पलों का वीडियो किसी ने बना लिया. वहीं उन्होंने कहा कि आगे जो भी जनता का फैसला होगा, वे वही काम करेंगे. डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी का फैसला अपनी जगह है और जनता का फैसला एकदम अलग है. 

Advertisement
Advertisement