scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Madhubani: जहां नीतीश पर फेंके गए थे आलू-प्याज, वहां NDA ने 10 में 8 सीटें जीतीं

NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 1/7

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाओं में हंगामे की जमकर चर्चा रही. कहीं पत्थर तो कहीं उन पर आलू और प्याज फेंका गया. माना जा रहा था कि नीतीश कुमार को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, लेकिन चुनाव परिणाम इसके विपरीत नजर आ रहे हैं. मधुबनी के हरलाखी में जहां नीतीश पर आलू-प्याज फेंका गया, वहां से जेडीयू प्रत्याशी ने 17 हजार 815 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं मधुबनी जिले की 10 में 8 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत का परचम फहराया है. (इनपुटः अभिषेक कुमार झा)

NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 2/7

वामपंथ का गढ़ कहे जाने वाले मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा से कुछ युवकों ने नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए आलू और प्याज फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके सुरक्षाक​र्मी सतर्क हो गये, लेकिन नीतीश कुमार ने इन युवकों को गिरफ्तार नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें फेंकने दो, जो फेंक रहे हैं. 
 

NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 3/7

नीतीश ने कहा था कि मुझे पता है कि ये लोग कौन हैं. जनसभा में हुई इस तरह की घटना के बाद अंदाजा ये लगाया जा रहा था, कि यहां जेडीयू प्रत्याशी के लिए जीत की डगर आसान नहीं है, लेकिन जब चुनाव परिणाम सामने आया, तो सभी हैरान रह गये. हरलाखी विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने 60205 वोट प्राप्त करते हुए भाकपा प्रत्याशी राम नरेश पांडेय को 17 हजार 815 वोटों से हरा दिया. राम नरेश पांडेय को 42 हजार 390 वोट मिले. 

Advertisement
NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 4/7

इसके अलावा जिले की बेनीपट्टी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विनोद नारायण झा ने कांग्रेस की भावना झा को हराया. बीजेपी प्रत्याशी को 78 हजार 723 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 45 हजार 819 मतों पर ही सिमट कर रह गईं. वहीं खजौली विधानसभा सीट भी बीजेपी ने आरजेडी से छीन ली. इस सीट पर बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद को 82 हजार 870 मत मिले, जबकि आरजेडी के सीताराम यादव को 59,833 वोट मिले. बाबूबरही विधानसभा से पहली बार जेडीयू से चुनाव मैदान में उतरीं पूर्व पंचायत राज मंत्री कपिलदेव कामत की पुत्रवधु मीना कुमारी ने आरजेडी प्रत्याशी उमाकांत यादव को 12 हजार 22 मतों से हरा दिया. 

NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 5/7

फुलपरास विधानसभा की बात करें तो यहां का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा. जेडीयू प्रत्याशी शिला मंडल ने बाहुबली नेता देवनाथ यादव के गढ़ में महागठबंधन के कांग्रस प्रत्याशी कृपानाथ पाठक को हराया. यहां से देवनाथ यादव की पत्नी गुलजार देवी जेडीयू से विधायक थीं. टिकट कटने के बाद अधिकतर जेडीयू कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के साथ थे. जेडीयू प्रत्याशी शिला मंडल को 74 हजार 919 वोट मिले, ज​बकि कृपानाथ पाठक को 63 हजार 721 वोट प्राप्त हुए. वहीं झंझारपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जगरनाथ मिश्रा के बेटे नितीश मिश्रा ने सीपीआई के रामनारायण यादव को 41 हजार 861 वोटों के अंतर से हराया. 

NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 6/7

नितीश मिश्रा को 94 हजार 641 वोट मिले, जबकि सीपीआई के रामनारायण यादव को 52 हजार 780 वोट मिले. वहीं आरजेडी के गढ़ कहे जाने वाले बिस्फी विधानसभा में बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर ने आरजेडी के फैयाज अहमद को हरा दिया. हरिभूषण ठाकुर को 86 हजार 398 वोट मिले, जबकि यहां से आरजेडी प्रत्याशी 75 हजार 829 वोट प्राप्त कर सके. वहीं राजनगर विधानसभा पर एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी रामप्रीत पासवान ने आरजेडी के रामअवतार पासवान को 19 हजार 388 मतों से मात दी है. बीजेपी के रामप्रीत पासवान को 89 हजार 239 वोट मिले.

NDA wins 8 out of 10 seats onion thrown on Nitish Kumar
  • 7/7

मधुबनी विधानसभा सीट आरजेडी बचाने में कामयाब रही. यहां आरजेडी उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ को 70 हजार 727 मत मिले, जबकि बीजेपी एमएलसी सुमन कुमार महासेठ को 64 हजार 237 मत मिले. इस सीट को आरजेडी प्रत्याशी ने 6 हजार 490 वोटों से जीत लिया. वहीं लौकहा सीट से आपदा एवं प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को आरजेडी के भारत भूषण मंडल ने करारी शिकस्त दी. भारत भूषण मंडल को 77 हजार 759 वोट मिले, जबकि जेडीयू प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय को 68 हजार 288 वोट मिले.

Advertisement
Advertisement