बिहार की बूढी गंडक नदी में नेपाल से छोड़े गए पानी ने मुज़फ़्फ़रपुर के निचले शहरी इलाके में फिर बाढ़ ला दी है. अहियापुर पुलिस थाना बाढ़ में घिर गया है तो वहीं तटबंध के भीतर घरों में पानी घुस गया है. यहां लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. बाढ़ से प्रभावित परिवारों ने बांध के ऊपर शरण ले ली है. (रिपोर्टः मणिभूषण शर्मा)
दरअसल, नेपाल से छोड़े गए पानी और अत्यधिक बारिश ने बूढ़ी गंडक के जल स्तर में काफी तेजी से वृद्धि की है. जिससे बूढी गंडक में अचानक बाढ़ आ गई है और नदी के पास वाले निचले इलाकों में दोबारा पानी भर गया. कई मोहल्लों में पानी भर गया है.
अहियापुर पुलिस थाने में जब्त गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस वाहन को भी थाने से दूर खड़ा करना पड़ रहा है. इससे पहले भी बाढ़ का पानी अहियापुर थाना परिसर में आ गया था. करीब एक माह बाद जलजमाव से पुलिस पदाधिकारियों को राहत मिली थी. लेकिन एक बार फिर से परेशानी बढ़ गई है.
अहियापुर थाना के पास रहने वाली बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग महिला उषा देवी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही बाढ़ आई थी. अभी पानी निकला ही था कि फिर से अचानक बाढ़ आ गई और अब सड़क पर रहना पड़ रहा है.