मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को करने आए थे. इस कार्यक्रम में उनके साथ कानून मंत्री रवीशंकर प्रसाद भी थे. इस दौरान चुनावी सभा के लिए चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं होते दिखा.
नीतीश कुमार की चुनावी सभा में सोशलडिस्टेंस और मास्क कहीं नहीं दिखा. वे मंच से कोरोना से लड़ने में बिहार के बेहतर प्रदर्शन की बात कहते नहीं थक रहे थे. वहीं, उनके ठीक सामने बैठी भीड़ कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रही थी.
चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जनसभा में उपस्थित लोगों को न तो कोरोना का डर था न ही सामाजिक दूरी बनाए रखने या मास्क पहनने की जरूरत महसूस हुई. सभा में बड़ी संख्या में आए महिलाएं और छोटे बच्चे भीड़ में बगैर मास्क के बैठे हुए थे.
भीड़ में इस तरह बैठी महिलाएं और बच्चे कोरोना से प्रभावित हो सकते थे और कोरोना विस्फोट हो सकता था. लेकिन लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की की स्थिति में नेता का भाषण सुनने में लगे रहे.