scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Muzaffarpur: सभा करने पहुंचे पप्पू यादव का मंच टूटा, हाथ में आई चोट

मीनापुर में थी पप्पू यादव की जनसभा.
  • 1/5

मुजफ्फरपुर के मीनपुर विधानसभा में पप्पू यादव का चुनावी मंच टूट गया. मंच के टूटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मंच से गिरकर पप्पू यादव घायल हो गये. उनके हाथ में चोट आई है. इसके बाद वे वापस पटना लौट गये. 

अत्यधिक भीड़ के कारण टूट गया मंच.
  • 2/5

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे थे. शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय झपहा में उनकी जनसभा के लिए मंच बनाया गया था. यहां पर पार्टी प्रत्याशी वीणा यादव के समर्थन में वे जनसभा संबोधित करने जा रहे थे. बताया गया है कि जैसे ही पप्पू यादव मंच पर पहुंचे, मंच भरभराकर नीचे गिर गया.

अत्यधिक भीड़ के कारण टूट गया मंच.
  • 3/5

मंच के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई. पप्पू यादव के हाथ में चोट लग गई. वहीं मंच से गिरने वाले कई अन्य नेता भी घायल हो गए. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए. पप्पू यादव को वहां से उठाया गया. इसके बाद पप्पू यादव यहां से पटना के लिए वापस रवाना हो गए.

Advertisement
 मीनापुर में थी पप्पू यादव की जनसभा.
  • 4/5

इसी तरह से मंच गिरने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. रक्सौल में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. जनसभा करने पहुंचे भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. 

मीनापुर में थी पप्पू यादव की जनसभा.
  • 5/5

तभी देखते ही देखते निरहुआ के मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल पर शोर शुरू हो गया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए. सभा स्थल पर लगाया गया पंडाल टूट गया, कई कुर्सियां भी इस दौरान टूट गईं. 

Advertisement
Advertisement