बहादुरपुर विधानसभा से जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी अपने लिए वोट मांगने दरभंगा के उघरा पंचायत पहुंचे थे. जहां लोगों से अपने लिए वोट की अपील कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने अपनी अलग-अलग समस्याएं मदन सहनी के सामने रखीं. मदन सहनी ने चुनाव का हवाला देकर उनकी समस्या को जैसे ही टाला लोग भड़क गए. उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का गुस्सा देख मदन सहनी वहां से निकल गए. (इनपुट- प्रह्लाद कुमार)
लोग लगातार उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी करते रहे. विरोध करने वाले ग्रामीण युवा भरत महापात्रा ने बताया कि उनके गांव के स्वास्थ्य केंद्र पिछले 20 साल से बंद हैं. कोई देखने वाला नहीं साथ ही इलाके के हाई स्कूल की भी हालत अच्छी नहीं है.
न ही वहां पढ़ाई की सुविधा है. इन्हीं कुछ सवालों का जवाब खाद्य आपूर्ति मंत्री से किया. जिसका जबाब वह सही तरीके से नहीं दे पाए और चुनाव का बहाना बना दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यह यहां से विधायक बने, लेकिन चुनाव जीतने के बाद एक बार भी जनता के बीच नहीं आए.
वहीं दूसरी तरफ गांव के बुजुर्ग धीरज झा ने कहा कि बाढ़ के कारण वे लोग परेशान थे. बाढ़ पीड़ित की लीस्ट में सूची भेजे जाने के बाढ़ भी गांव के सैकड़ों लोगों को बाढ़ राहत नहीं मिली. ऐसे में उनके अंदर गुस्सा होना लाजिमी है.