scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Purnia: गरीबों की थाली से गायब हुई भुजिया, आलू के दाम 50 रुपए के पार

Purnia  potato price rise 50 Rs per KG Bihar Election
  • 1/5

पूर्णिया के लोग अब दाल-भात और भुजिया नहीं खा पा रहे हैं. क्योंकि आलू की कीमत आसमान छू रही है. इस बार बेमौसम भारी बारिश ने सब्जियों की फसल को नष्ट कर दिया है. इसका सीधा असर आलू की कीमत पर पड़ा है. आलू के दाम 50 के पार हो चुके हैं. बाजार में आलू बड़ी मात्रा में दिख रहा है. मगर थालियों से गायब है क्योंकि इतना महंगा आलू कैसे खाया जाए. कहा जा रहा है कि यह एक चुनावी मुद्दा बन सकता है. (रिपोर्टः संतोष नायक)

Purnia  potato price rise 50 Rs per KG Bihar Election
  • 2/5

उत्पादन के मामले अगर बात करें तो पूर्णिया के आलू की अलग पहचान है. सिर्फ पूर्णिया जिले में तीन अलग-अलग किस्मों के करीब 1.25 लाख मीट्रिक टन आलू की पैदावार होती है. जिले के विभिन्न शीतगृह की क्षमता नब्बे हजार मैट्रिक्स टन की है. बिहार की आधी आबादी की जरूरत को पूरा करने के लिए इतना स्टॉक पर्याप्त है.

Purnia  potato price rise 50 Rs per KG Bihar Election
  • 3/5

महंगाई के शिकार परिवार की थाली से आलू गायब है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मध्यमवर्गीय एवं गरीब दोनों की लाज बचाने वाला आलू अब थाली से गायब होने लगा है. समोसा बनाने वाले भी आलू की ऊंची कीमत देख इसकी की जगह पनीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Advertisement
Purnia  potato price rise 50 Rs per KG Bihar Election
  • 4/5

पनीर के समोसे को शुगर फ्री के नाम पर मनमानी कीमत वसूलना शुरू कर दिया है. आलू की बढ़ी कीमत का फायदा किसानों को नहीं होता है. किसान शुरुआत में ही अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए फसल को व्यापारी तथा शीतगृह मालिकों के हाथों बेच देते हैं.

Purnia  potato price rise 50 Rs per KG Bihar Election
  • 5/5

इस बार अमूमन सारी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं, सामने चुनाव को देख विपक्ष भी इसे भुनाने में पीछे नहीं रहना चहता है. सोशल मीडिया पर भी समोसे में आलू और बिहार में लालू ट्रेंड करने लगा है.

Advertisement
Advertisement