प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की बाइक रैली मंगलवार को जब सड़क से गुजरी तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान समर्थकों में भी दोगुना उत्साह दिखाई दिया. जोरदार स्वागत से अभिभूत पुष्पम प्रिया ने कहा कि वे नेता नहीं हैं, बल्कि पॉलिसी मेकर की तरह जनता के बीच आना चाहती हैं. बिहार को बदलने के लिए हर एक का साथ चाहिये. (इनपुट- विनोद कुमार गुप्ता)
यहां निकाली गई बाइक रैली
लखीसराय में मंगलवार की देर शाम पुष्पम प्रिया अपनी पार्टी के प्रत्याशी सुधीर कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शहर के विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक बाइक रैली निकाली.
बाइक के साथ किए गए रोड शो के दौरान शहीद द्वार के पास उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पुष्पम प्रिया ने कहा कि नेता कोई अलग सी चीज नहीं होती है. नेताओं की छवि खराब नहीं होनी चाहिए, क्योंकि नेता का मतलब होता है, जो इंसानों की मदद करे.
ये बोलीं पुष्पम प्रिया चौधरी
पुष्पम प्रिया ने कहा कि खुद को नेता नहीं मानती हूं. मैं पॉलिसी मेकर हूं और समाज में अच्छा मॉडल स्थापित करना चाहती हूं. राजनीति का संबंध नीतियां बनाने से होता है. इसलिए नेता को पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है. आगे बढ़ें चुनना तो हमें ही है. 15-15 सालों तक राज कर रहे हैं. अभी मौका आया है चुनने का, खासकर विकास के पैमाने में. विकास का मतलब बहुत बड़ा होता है.
पुष्पम प्रिया ने कहा जिस तरह बिहार की हालत हो गई है और 15 साल में बिहार को जिस तरह बना दिया गया है, ऐसे में इन दोनों नेताओं से अब मुक्ति चाहिए. उन्होंने कहा की प्लूरल्स पार्टी इसलिए बनायी गयी, जिससे जनता को लाभ हो सके. उन्होंने कहा कि बिहार तभी बदलेगा जब हर व्यक्ति, हर जाति के लोग, हर धर्म लोग एक साथ होकर बिहार को बदलने की कोशिश करेंगे.