बिहार के मधुबनी जिले की राजनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक एक गांव में वोट मांगने जाते हैं. यहां युवाओं ने विधायक के काफिले को घेर लिया. विधायक से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गांव से भगा दिया गया. गांव वालों का कहना था कि विकास के नाम पर विधायक ने कोई काम नहीं किया और अब गांव में वोट मांगने आ गए.
(इनपुट- अभिषेक कुमार झा)
मधुबनी जिले की राजनगर विधानसभा से बीजेपी के विधायक रामप्रीत पासवान चुनाव मैदान में हैं. चुनाव को लेकर वे प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. बताया गया है कि प्रचार करने के लिए विधायक रामप्रीत अपने समर्थकों के साथ महरैल गांव पहुंचे थे. गांव में पहुंचते ही वहां के युवाओं ने उन्हें घेर लिया.
युवाओं के साथ आईं महिलाओं ने विधायक को गांव में घुसने तक नहीं दिया. इतना ही नहीं कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि क्यों यहां इतनी भीड़ लगा रखी है. कोरोना चल रहा है. गांव के लोगों का कहना था कि विकास कार्यों के नाम पर विधायक ने गांव के लिए कुछ भी नहीं किया. अब वोट मांगने के लिए गांव में आ गए हैं.
इस दौरान बीजेपी विधायक ने गांव के लोगों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन गांव के लोग विधायक की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुए. गांव के युवकों ने विधायक से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए समर्थकों के साथ उन्हें गांव से भगा दिया.