बिहार विधानसभा 2020 का शंखनाद के साथ ही अधिकारी भी चुनावी तैयारी में लग गए हैं. कोविड-19 में चुनाव एक बड़ी चुनौती बन गए हैं. ऐसे में बिहार के इस महायुद्ध को सफल बनाने के लिए चुनाव अधिकारी गांव-गांव जाकर चुनाव की जानकारी दे रहे हैं. (रिपोर्टः गणेश शंकर)
इस बार मतदान कैसे करना है, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डेमो भी बनाया गया है. कोविड-19 को लेकर राजनेता या अधिकारी भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके दर पर नजर आ रहे हैं.
पहले जहां राजनेताओं के भाषण को सुनने के लिए उन्हें कोसों दूर जाना पड़ता था. अधिकारी अनुमण्डल या ब्लॉक स्तर पर बैठक कर खानापूर्ति कर लेते थे पर अब ऐसा संभव नहीं है. हर वार्ड और हर पंचायत में अलग-अलग दिनों में मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
इसके लिए मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाकर बताया जा रहा है कि चुनाव के दिन वोटर को अपने मताधिकार का प्रयोग किस तरह से करना है. रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के अवर निर्वाची अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कोविड-19 में सफल चुनाव कराना बड़ी चुनौती है.