scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Munger: चुनाव को लेकर मुस्तैद है पुलिस, गंगा में दिन-रात हो रही रिवर पेट्रोलिंग

अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है मुंगेर
  • 1/5

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. 28 अक्टूबर को मुंगेर के 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण के मतदान होने हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सड़क हो या 58 किलोमीटर गंगा का इलाका, सभी जगह जबरदस्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. (इनपुट- गोविंद कुमार)

चुनाव के समय बढ़ जाती है हथियारों की डिमांड.
  • 2/5

मुंगेर जो अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है और चुनाव के समय यहां हथियारों की डिमांड और बढ़ जाती है. ऐसे में मुंगेर एसपी ने जिले के सड़क मार्ग के अलावा गंगा में रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है. हरिणमार और मुफसिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में 59 बूथ और 25 पोलिंग स्टेशन पड़ते हैं. चुनावी मौसम में ये हमेशा संवेदनशील एरिया बना रहता है. जिसके लिए गंगा में रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. जो दिन और रात दोनों समय गंगा में पेट्रोलिंग करती रहती है. 

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद हैं.
  • 3/5

गंगा के दियारा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना हमेशा पुलिस के लिए चैलेंजिंग काम रहा है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गंगा में निगरानी को लेकर जिला पुलिस को 11 बोट और पांच एसडीआरएफ की बोट मिली हुई हैं.

Advertisement
 चुनाव के पूर्व गंगा में 144 लगाते हए नावों के परिचालन पर रोक लगा दी जाती है.
  • 4/5

अपराधियों के द्वारा गंगा के रास्ते अवैध हथियार, शराब और पैसों की आवाजाही जाने की संभावना बनी रहती है.ऐसे में इसे रोकने के लिए चाहे रात हो या दिन गंगा में पुलिस की मौजूदगी बनी रहे इसके लिए रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. 

गंगा में दिन रात हो रही रिवर पेट्रोलिंग.
  • 5/5

 साथ ही चुनाव के पूर्व गंगा में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी जाती है. जिले के घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की जाती है. जिला पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को ले बिल्कुल कटिबद्ध है.  इसको लेकर ये सारी व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
Advertisement