बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हुई नेताओं की रैलियों में जहां महिला सुरक्षा जवानों की तैनाती रही, तो वहीं नेपाल बॉर्डर से सटे रक्सौल के इस मतदान केंद्र तक की सुरक्षा महिला जवानों के हवाले है. रक्सौल में बनाये गये ऑल वुमन मतदान केन्द्र पर चुनाव प्रक्रिया से लेकर सुरक्षा में भी महिला अधिकारी तैनात हैं.
(इनपुट- गणेश शंकर)
रक्सौल विधानसभा में सात आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें से एक मतदान केंद्र महिलाओं के हवाले हैं. यानी इस मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य मतदान कर्मी महिलायें हैं. इस मतदान केंद्र की सुरक्षा का जिम्मा भी महिला सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर है.
इतना ही नहीं रक्सौल अनुमंडल कार्यालय पर बनाये गये कंट्रोल रूम में भी 26 महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो चुनाव के दौरान होने वाली किसी भी गड़बड़ी पर नजर बनाये हुए हैं. नेपाल सीमा पर एसएसबी की महिला बटालियन सुरक्षा में तैनात है, तो वहीं इस बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मी निगरानी कर रही हैं.
एसएसबी की 47वीं बटालियन की अधिकारी प्रियव्रत शर्मा ने बताया महिला तस्करों को दबोचने में हमारी महिला जवानों का अहम रोल है. वहीं रक्सौल विधानसभा के अवर निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि महिलाओं को ध्यान में रखते हुए हजारीमल हाई स्कूल में ये मतदान केंद्र बनाया गया है.