बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सख्ती के चलते आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनसीबी की टीम और भागलपुर पुलिस ने 370 किलो. गांजा पकड़ा है. वहीं 3 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.
(रिपोर्ट: राजीव सिद्धार्थ)
दरअसल, एनसीबी पटना की टीम को सूचना मिली कि नारियल के ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है. यह गांजा विशाखापत्तनम से भागलपुर के रास्ते मधुबनी ले जाया जा रहा था. जिसके बाद एनसीबी की टीम ने उस ट्रक का पीछा किया.
एनसीबी की टीम और भागलपुर पुलिस ने जीरोमाइल थाना क्षेत्र के पास ट्रक की जांच की. इस दौरान ट्रक से 370 किलो. गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
टीम ने हरियाणा के गांजा तस्कर इंद्रपाल, मधुबनी जिले के अशोक और गोविंद को गिरफ्तार कर लिया गया. गोविंद से एनसीबी की टीम ने पूछताछ की.