इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाना चुनाव आयोग सहित स्थानीय अधिकारी के लिए की चुनौती बन गया. सख्ती के बाद भी अधिकारियों से लेकर आम नागरिकों द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में क्या आयोग कोरोना महामारी के बीच सफलतापूर्वक चुनाव करा पाएगा, यह बड़ा सवाल है.
(इनपुट- गणेश शंकर)
ताजा मामला बिहार के रक्सौल का है जहां चुनाव जागरुकता अभियान के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. खुद कलेक्टर को कई बार कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील करनी पड़ी.
दरअसल, बिहार नेपाल सीमा के सीमाई अधिकारियों की बैठक नेपाल के बारा जिला में आयोजित की गई. जिसको लेकर मोतिहारी सहित चम्पारण के उच्च अधिकारी रक्सौल पहुंचे. नेपाल जाने के पहले स्थानीय अधिकारी के सहयोग से रक्सौल के गम्हरिया चौक पर मतदाता जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आयोजन में मोतिहारी और बेतिया जिला अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. जो रक्सौल विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर वोटरों को जागरूक करेगा. इसके साथ ही बैलून को हवा में उठाया गया.