scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Samastipur: जब तेजस्वी का स्वागत बड़े भाई ने फूलों से किया...देखिए तस्वीरें

 Tej pratap nomination from Hasanpur Tejaswi
  • 1/5

बिहार चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन जारी है. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई के नामांकन में हेलिकॉप्टर से रोसड़ा पहुंचे. हेलीपैड पर तेज प्रताप ने फूलों का गुलदस्ता देकर अपने छोटे भाई का स्वागत किया. समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में अपने बड़े भाई का नामांकन करने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. (इनपुट- जहांगीर आलम)

 Tej pratap nomination from Hasanpur Tejaswi
  • 2/5

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मजदूरों को लॉकडाउन के समय बिहार में नहीं घुसने दिया गया. उसी तरह बिहार की जनता विधानसभा में घुसने नहीं देगी. चार साल में चार सरकारें बनाई गईं. जहां चार साल में चार सरकारें बनेंगी, वहां विकास संभव नहीं है. न कोई विचारधारा है न कोई नीति है न कोई सिद्धांत है. कभी इधर कभी उधर कुर्सी के मोह में बिहार की जनता के जनादेश को अपमानित करने का काम किया है.

 Tej pratap nomination from Hasanpur Tejaswi
  • 3/5

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमसे कह रही है. हम सुन रहे हैं और हम उनके लिए काम करेंगे. एक बात स्पष्ट है हमारी सरकार बनने जा रही है. 10 नवंबर को रिजल्ट आने वाला है और पहली कैबिनेट मीटिंग होगी तो पहले मेरा कलम चलेगा. 10 लाख बेरोजगारों को स्थाई सरकारी नौकरी देने का हम काम करेंगे. नौकरी के लिए फॉर्म भरने के दौरान जो फीस लगती है उसको हम लोग फ्री करने का काम करेंगे. 

Advertisement
 Tej pratap nomination from Hasanpur Tejaswi
  • 4/5

तेजस्वी ने कहा कि हमारे बड़े भाई तेजप्रताप यादव का नामांकन हुआ है. हमें हसनपुर की जनता पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि तेज प्रताप को भारी मतों से जीत मिलेगी. हसनपुर की जनता इनको जिताने का काम करेगी. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि समस्तीपुर खगड़िया हसनपुर की जनता से आशीर्वाद मिले. हमारा जो महागठबंधन है उसको निश्चित रूप से बहुमत मिल रहा है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम लोग तो पूरे बिहार में लड़ रहे हैं. हसनपुर की जनता की मांग थी कि तेज प्रताप यहां से चुनाव लड़ें इसलिए ये फैसला लिया गया है.

 Tej pratap nomination from Hasanpur Tejaswi
  • 5/5

दोनों भाई रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां तेज प्रताप यादव ने हसनपुर से नामांकन का पर्चा भरा. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. अनुमंडल कार्यालय परिसर में तेज प्रताप और तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इस दौरान भीड़ जमा हो गई, जिसको हटाने के लिए एसएसबी के जवानों ने हल्का लाठीचार्ज कर दिया.

Advertisement
Advertisement