बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटों ने चुनाव प्रचार की कमान को कसकर थामा हुआ है. रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा ही रोचक नजारा दिखाई दिया, जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनसभा में व्यस्त थे, तो वहीं तेज प्रताप यादव खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे. इसके बाद तेज प्रताप एक किसान के घर पहुंच गए और वहां जाकर सत्तू भी पिया.
(इनपुट- जहांगीर आलम)
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर में अनोखे अंदाज में नजर आए. शुक्रवार को अचानक चुनाव प्रचार के लिए तेज प्रताप यादव बड़गांव पंचायत में निकल पड़े. इस बीच खेत में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर पर उनकी नजर पड़ी. वे चुनाव प्रचार छोड़कर खेत में पहुंच गए और ट्रैक्टर चलाने लगे. काफी देर ट्रैक्टर चलाने के बाद तेज प्रताप खेत में बने एक मचान पर जा बैठे.
स्थानीय लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा करने के दौरान तेज प्रताप यादव ने किसानों से कहा कि वो किसान के बेटे हैं, इसलिए वो जब भी गांव की ओर जाते हैं, तो ट्रैक्टर जरूर चलाते हैं. उन्होंने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से जाना. फिर प्रचार के लिए आगे निकल पड़े.
एक किसान के घर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने सत्तू पीने की इच्छा जता दी. किसान ने तेज प्रताप को सत्तू पिलाया. बता दें कि तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन पत्र स्वीकार होने के दूसरे दिन तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले हसनपुर में चीनी मिल चौक के पास प्रधान चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया.