scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

कटिहार: डायवर्सन पर बारिश का पानी चढ़ने से एनएच- 81 पर यातायात ठप

 कटिहार में डायवर्सन टूटा आवागमन हुआ बाधित (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार में कटिहार जिला के लिए बारिश आफत बन चुकी है. अत्यधिक बारिश के कारण कटिहार जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 81 पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है. बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के डायवर्जन के ऊपर से पानी बह रहा है. (रिपोर्टः बिपुल राहुल)  

कटिहार में डायवर्सन टूटा आवागमन हुआ बाधित (फोटो आजतक)
  • 2/5

सिमरिया चौक के पास एनएच-81 पर पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कार्य पिछले दो वर्ष से चल रहा है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए इस पुल के बराबर से ही विकल्प के रूप में डायवर्जन का निर्माण कर यतायात सुचारू करा दिया गया है. 

कटिहार में डायवर्सन टूटा आवागमन हुआ बाधित (फोटो आजतक)
  • 3/5

इस बीच तेज बारिश डायवर्जन के लिए आफत बन गई. बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण डायवर्जन बह गया, जिससे बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का संपर्क टूट गया है. नदियों में बाढ़ से अररिया के 100 और कटिहार के 350 गांव प्रभावित हैं.

Advertisement
कटिहार में डायवर्सन टूटा आवागमन हुआ बाधित (फोटो आजतक)
  • 4/5

इन दोनों विधानसभाओं के बीच संपर्क मार्ग टूटने से लोग परेशान हैं. उनके सामने बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं इस समय बिहार के चुनावी माहौल में इस मार्ग को ठीक करने के लिए न तो प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी तय की गई है.

कटिहार में डायवर्सन टूटा आवागमन हुआ बाधित (फोटो आजतक)
  • 5/5

बता दें कि कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग का बेहतर विकल्प कटिहार-पूर्णिया पथ है. खासकर बड़े यात्री वाहनों व ट्रकों के लिए यह बेहतर विकल्प है. फिलहाल कटिहार-पूर्णिया पथ की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. खासकर कटिहार से रौतारा तक पथ का नामोनिशान ही नहीं बचा है. बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने और उसमें पानी भर जाने से छोटे वाहनों का परिचालन भी इस पथ पर मुश्किल हो गया है. 

Advertisement
Advertisement