बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुछ अनोखे प्रयोग देखने के लिए मिल रहे हैं. कोरोना काल में चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है, तो वहीं शेखपुरा जिले में जो प्रयोग किया गया है, उसकी जमकर चर्चा हो रही है. यहां मिट्टी से बने मतदाता और मतदान कर्मियों के पुतले जनता को जागरुक कर रहे हैं.
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के डाइट प्रशिक्षण सेंटर के पास बनाया गया आदर्श मतदान केंद्र चर्चा का विषय बना है. इस मतदान केंद्र में मिट्टी के पुतले के वोटर बनाए गए हैं और मतदान कर्मी भी मिट्टी के पुतले के बनाए गए हैं. यहां जिले के सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षित करने के लिए इस अनोखी प्रक्रिया को अपनाया गया है, जिसमें मिट्टी के पुतले बनाकर मतदान कर्मियों को मतदान के दिन होने वाली सभी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है.
इस तरह की रहेगी व्यवस्था
मतदान के दिन किस प्रकार की व्यवस्था रहेगी, इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है. आदर्श मतदान केन्द्र पर सबसे पहले हेल्प डेस्क बनाया गया है. मतदान केंद्र के बाहर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे, जिनके द्वारा सभी वोटरों का कोविड-19 जांच किया जाएगा.
इसके लिए थर्मल गन का उपयोग किया जाना है. मिट्टी का पुतला बनाकर हाथ में थर्मल गन दिया गया है और वोटर का कोविड-19 जांच इस तरह से किया जा रहा है. उसके बाद मतदान कर्मी के पास वोटर जाते हैं, जहां उंगली पर स्याही लगाने और मास्क हटा कर चेहरा पहचानने की प्रतिक्रिया भी मिट्टी के पुतले के जरिए दर्शाई गई है.