scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Aurangabad: तेजस्वी पर क्यों फेंकी थी चप्पल? दिव्यांग ने बताई वजह

Why Tejaswi Yadav hit by Slippers thrown by Specially Disabled man
  • 1/5

औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के बभांडी में मंगलवार को तेजस्वी यादव चुनावी सभा कर रहे थे. इस दौरान एक दिव्यांग युवक ने उन पर चप्पल फेंक दिया था. अब ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. दिव्यांग युवक राजू गुप्ता से जब तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंकने के बारे में पूछा गया तो उसने अपने आक्रोश का कारण बताया. राजू गुप्ता ने बताया कि उसे इस बात का अफसोस है कि उसने गुस्से में आकर ऐसा किया. (इनपुट-अभिनेश कुमार सिंह)

Why Tejaswi Yadav hit by Slippers thrown by Specially Disabled man
  • 2/5

राजू गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2015 में निवर्तमान कांग्रेस विधायक राजेश राम ने उसके गांव को पुल और सड़क से जोड़ने का वादा किया था. लेकिन जीतने के बाद 5 साल तक वे एक बार भी कहीं नहीं दिखे. काम करना तो दूर की बात है. यहां तक कि कोरोना काल में कहीं नजर नहीं आए. 

Why Tejaswi Yadav hit by Slippers thrown by Specially Disabled man
  • 3/5

मंच पर विधायक को तेजस्वी यादव के साथ बैठा देख उसका गुस्सा आ गया. उसने चप्पल फेंक दिया. चप्पल विधायक के बदले तेजस्वी को लगा. वहां उपस्थित लोगों का भी आक्रोश विधायक के प्रति दिखाई पड़ा. हालांकि अब यह करने के बाद उसे डर भी सता रहा है कि विधायक उसे कोई नुकसान न पहुंचा दें.

Advertisement
Why Tejaswi Yadav hit by Slippers thrown by Specially Disabled man
  • 4/5

बता दें कि राजू गुप्ता दोनों पैरों से दिव्यांग है और एक मोबाइल रिचार्ज की छोटी सी दुकान चलाता है. उसकी कमाई इतनी ही है कि वो अपने परिवार का पेट पाल सके. वह कुटुम्ब प्रखंड के बरहेता गांव का रहने वाला है.

Why Tejaswi Yadav hit by Slippers thrown by Specially Disabled man
  • 5/5

गौरतलब है कि औरंगाबाद की सभा में राजू ने तेजस्वी की तरफ चप्पल नहीं फेंका था. उसने विधायक राजेश राम को चप्पल मारी थी. पहली चप्पल तेजस्वी के बगल से निकल गई. दूसरी सीधे तेजस्वी के हाथ में जाकर लगी. 

Advertisement
Advertisement