
कांग्रेस ने काफी लंबी माथापच्ची के बाद दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दौर में अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की नई लिस्ट में 49 उम्मीदवारों के नाम है. यानी की कांग्रेस ने इस लिस्ट में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ ही कर दी है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले बिहार के पहले चरण की 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. महागठबंधन के तहत इस बार के विधासभा चुनावों में उसके हिस्से में 70 सीटें आई हैं. कांग्रेस को अपनी बची 49 सीटों पर प्रत्याशी चुनने में काफी समय लग गया. कांग्रेस के इस लिस्ट की कई दिनों से प्रतीक्षा की जा रही थी.
कांग्रेस के 49 उम्मीदवारों की लिस्ट मुकुल वासनिक द्वारा जारी की गई है. लिस्ट में कहा गया है कि इन नामों का चयन कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के तौर पर किया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट 7 अक्टूबर को जारी की थी. जिसमें पहले चरण के 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. ऐसे में देखा जाए तो अब कांग्रेस ने अपनी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस बिहार में कर रही तमाम कोशिश
कांग्रेस के पास बिहार में न तो कोई कद्दावर चेहरा है और न ही जमीनी स्तर पर संगठन खड़ा नजर आ रहा है. लालू यादव और नीतीश कुमार के सहारे कांग्रेस 2015 के चुनाव में 41 में से 27 सीटों जीतने में कामयाब रही थी. साल 2015 में पार्टी का वोट शेयर महज 6.07 फीसदी रहा था. वहीं, 2010 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को को महज 4 सीट मिली थीं, लेकिन वोट शेयर 8.38 फीसदी था. इस तरह से पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट फीसदी कम हुआ था, लेकिन सीटों में इजाफा होने के चलते उसके हौसले बुलंद थे.
बिहार में अपने राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कई सियासी प्रयोग भी किए. कांग्रेस ने 2018 में मदन मोहन झा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया और हाल ही में राजपूत समुदाय से समीर सिंह को विधान परिषद भेजा.