scorecardresearch
 

सुशांत केस: कांग्रेस ने कहा, अब बिहार चुनाव में NCB के सहारे बीजेपी

अधीर रंजन ने ट्वीट में लिखा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आप किस चीज की जांच कर रहे हो? नारकोटिक्स? अब तक कितनी मात्रा में प्रतिबंधित मैटेरियल्स का खुलासा हुआ है? क्या आपको कोई आतंकवादी लिंक नहीं मिला है? फर्जी! कम से कम यूएपीए या एनएसए को लगा सकते थे? बिहार चुनाव की घोषणा हो गई है, कुछ बहुत जरूरी और चुनावी सामग्री बीजेपी के लिए समय की जरूरत है.

Advertisement
X
सुशांत केस में अधीर रंजन ने एनसीबी की जांच पर सवाल उठाया है (फोटो-PTI)
सुशांत केस में अधीर रंजन ने एनसीबी की जांच पर सवाल उठाया है (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी की जांच पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
  • 'बिहार चुनाव के लिए नई सनसनी की जरूरत'
  • सुशांत राजपूत का हत्यारा कौन है- अधीर रंजन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब तक कुछ ठोस सामने न आने और पूरी जांच प्रक्रिया के नारकोटिक्स की दिशा की तरफ जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस ने सुशांत सिंह केस में एनसीबी की जांच पर सवाल उठाया है, और कहा कि बिहार चुनाव के चलते बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. 

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करते करते ड्रग्स कनेक्शन की जांच को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने पर नारकोटिक्स विभाग और बीजेपी पर निशाना साधा है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव का ऐलान हो चुका है लिहाजा बीजेपी के लिए यह सनसनी जरूरी है.

अधीर रंजन ने ट्वीट किया, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आप किस चीज की जांच कर रहे हो? नारकोटिक्स? अब तक कितनी मात्रा में प्रतिबंधित मैटेरियल्स का खुलासा हुआ है? क्या आपको कोई आतंकवादी लिंक नहीं मिला है? फर्जी! कम से कम यूएपीए या एनएसए को लगा सकते थे? बिहार चुनाव की घोषणा हो गई है, कुछ बहुत जरूरी और चुनावी सामग्री बीजेपी के लिए समय की जरूरत है.'

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह नारकोटिक्स की जांच नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से गंदी राजनीति है. सुशांत सिंह राजपूत मामला बिहार में बीजेपी के लिए वांछित परिणाम देने में विफल रहा है. ड्रग्स का मामला उन्हें उबार सकता है. सीबीआई और ईडी पिक्चर से गायब हैं. अब NCB सुर्खियों में छाया हुआ है. बिहार चुनाव के लिए नई सनसनी की जरूरत है, यह है बीजेपी के राजनीतिक और वैचारिक दिवालियापन का शानदार उदाहरण. जानना चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत का हत्यारा कौन है? अपराधी कौन है? यह राजनीति मूर्खता है!'

Advertisement

 

इससे पहले, सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में अब तक कुछ भी साफ नहीं होने पर उनके पिता के वकील विकास सिंह ने एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए थे. वकील विकास सिंह का कहना था कि मुंबई पुलिस की तरह एनसीबी सितारों की फैशन परेड करा रही है. सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि केस की जांच में देरी हो रही है. मुंबई पुलिस की तरह एनसीबी भी सितारों की फैशन परेड करा रही है. अगर रिया ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल है तो उन पर गंभीर केस बनता है.

 

Advertisement
Advertisement