scorecardresearch
 

Katihar: जनसभा में नहीं पहुंचे AIMIM चीफ ओवैसी, प्रत्याशी बोले- विपक्ष की मंशा हो गई पूरी

बिहार के जिला कटिहार में होने वाली जनसभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नहीं पहुंचे. काफी देर तक लोग इंतजार करते रहे. इसके बाद प्राणपुर विधानसभा से AIMIM के प्रत्याशी ने माइक संभालते हुए जनता को संबोधित करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
कटिहार में होने वाली जनसभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नहीं पहुंचे (फोटो आजतक)
कटिहार में होने वाली जनसभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नहीं पहुंचे (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटिहार के प्राणपुर विधानसभा में होनी थी जनसभा
  • पब्लिक करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे ओवैसी
  • ख्वाजा हसन बोले- ओवैसी की रैली के लिए बड़ी मेहनत की थी

बिहार के जिला कटिहार में होने वाली जनसभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नहीं पहुंचे. काफी देर तक लोग इंतजार करते रहे. इसके बाद प्राणपुर विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने माइक संभालते हुए जनता को संबोधित करना शुरू कर दिया. प्रत्याशी ने कहा कि विपक्ष यही चाहता था. बड़ी मेहनत के बाद ओवैसी की जनसभा के लिए अनुमति मिली थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनका यहां आने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया.

Advertisement

कटिहार जिले की प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजम नगर मैदान में मंगलवार को सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा थी. ओवैसी यहां से पार्टी प्रत्याशी ख्वाजा हसन के समर्थन में वोट मांगने के लिए आने वाले थे. जनसभा का समय तीन बजे रखा गया था. इससे पहले ही मैदान में ओवैसी को सुनने के लिए लोग आना शुरू हो गए. इंतजार कर रहे लोगों को प्रत्याशी 10-10 मिनट का समय देते रहे, लेकिन जब स्पष्ट रूप से जानकारी मिल गई, कि अब ओवैसी जनसभा में नहीं आएंगे, तो प्रत्याशी ने खुद ही माइक संभाल लिया. 

'बड़ी मेहनत की गई थी'

एआईएमआईएम प्रत्याशी ख्वाजा हसन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की मंशा पूरी हो गई. विपक्षियों को पहले से ही पता था कि यदि ओवैसी प्राणपुर में आ गये तो क्या हाल होने वाला है. ख्वाजा हसन ने कहा कि ओवैसी की रैली के लिए बड़ी मेहनत की गई थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

प्रशासन से रैली के लिए मैदान के साथ ही कई प्रकार की अनुमतियां ली गई थीं. इसके बाद अचानक एआईएमआईएम चीफ के आने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया. हालांकि ओवैसी के इस जनसभा में न पहुंचने को लेकर कुछ तकनीकी कारण बताए गए हैं.

Advertisement
Advertisement