scorecardresearch
 

Katihar: सीएम योगी को ओवैसी का चैलेंज- आर्टिकल-21 क्या कहता है, पढ़ें और देश को बताएं

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस वाले मुसलमानों के खिलाफ कुछ न कुछ कहते रहते हैं ताकि मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काई जाए. जब कोरोना चल रहा था तो तबलीग़ी जमात कहा, कोर्ट ने उसको झूठ बताया. फिर यूपीएससी का जिहाद कहा, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया सच्चाई क्या है.

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो आजतक)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लव जिहाद पर दिये गये बयान पर पलटवार किया
  • 'RSS मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काती है'

बिहार के कटिहार में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा की. यहां उन्होंने मनिहारी विधानसभा के बैरिया मदरसा मैदान में AIMIM प्रत्याशी गुरेती मुर्मू के पक्ष में वोट करने की अपील की. सभा में ओवैसी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. 

Advertisement

उन्होंने सीएम योगी द्वारा लव जिहाद पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी को आर्टिकल 21 का ज्ञान नहीं है. हम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज कर रहे हैं कि आर्टिकल 21 क्या कहता है पढ़े और पढ़ कर देश को बताएं. 

आरएसएस ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काई 

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस वाले मुसलमानों के खिलाफ कुछ न कुछ कहते रहते हैं ताकि मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काई जाए. जब कोरोना चल रहा था तो तबलीग़ी जमात कहा, कोर्ट ने उसको झूठ बताया. फिर यूपीएससी का जिहाद कहा, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया सच्चाई क्या है. अब योगी लव जिहाद की यह बात कर रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

औवैसी ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश के सीएम हैं मगर इनको संविधान नाम की चीज न समझ में आती है न उनको कुछ मालूम है. उनको ये समझना है कि संविधान में आर्टिकल 21 क्या है. वो पढ़ लें. अगर उनको पढ़ना नहीं आता तो किसी जानकार वकील से पढ़वा लें. तीसरी बात स्पेशल मैरेज एक्ट क्या है. स्पेशल मैरेज एक्ट निकलवाइये. ये सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं, बिहार में इनकी दाल नहीं गल रही है. इसलिए नफरत फैलाना चाहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement