scorecardresearch
 

Amarpur Election Results: अमरपुर में जेडीयू के जयंत राज बने विजेता, 3 हजार वोटों से हारे कांग्रेस उम्मीदवार

Amarpur Election Result 2020 अमरपुर विधानसभा सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से जेडीयू के जयंत राज को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को मात दी.

Advertisement
X
Amarpur Election Results 2020
Amarpur Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांका जिले में आती है अमरपुर सीट
  • जेडीयू के जयंत राज बने विजेता
  • 3 हजार वोटों से मिली जीत

बिहार की अमरपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू के जयंत राज को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को मात दी. जयंत को 3114 वोटों से जीत मिली है. अमरपुर विधानसभा सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे. जेडीयू अमरपुर सीट बचाने में सफल रही है. इससे पहले 2015 के चुनाव में भी उसे जीत मिली थी. तब जनार्दन मांझी ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

अमरपुर शहर को 14 वार्डों में विभाजित किया गया है. यहां पर भगत समाज के लोग अच्छी खास संख्या में रहते हैं. 20 साल पहले तक यहां पर गन्ने की मिलें हुआ करती थीं. नवीनतम तकनीक न अपनाने और सरकारी सहायता की कमी के कारण कई मिल बंद हो गईं. यहां रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है.

2011 की जनगणना के अनुसार, अमरपुर की जनसंख्या 4,00,661 है. यहां की 93.68 फीसदी आबादी ग्रामीण और 6.32 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, अमरपुर में 2,89,171 मतदाता हैं. बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी यहां की मुख्य पार्टियां हैं. जेडीयू के जर्नादन मांझी अमरपुर के विधायक हैं. 

राजनीतिक पृष्ठभूमि

अमरपुर विधानसभा 1957 अस्तित्व में आई. यहां पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के शीतल भगत ने जीत हासिल की थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नित्या सिंह को मात दी थी. अमरपुर में विधानसभा के 15 चुनावों में कांग्रेस को 4, आरजेडी को 3 और जेडीयू को 2 बार जीत मिली है. अमरपुर में हुए विधानसभा के पिछले 2 चुनावों में जेडीयू विजयी रही है.

Advertisement

दोनों ही बार जनार्दन मांझी ने बाजी मारी. इस सीट पर आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधानसभा के चार चुनावों में जीत हासिल की. अमरपुर में सिर्फ आरजेडी ही अकेली पार्टी रही है जो लगातार तीन चुनावों में जीती है. कांग्रेस और जेडीयू लगातार दो-दो बार ही जीतने में कामयाब रही है. जेडीयू के पास इस बार मौका है, अगर वो इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लेती है तो आरजेडी की बराबरी कर लेगी.

2015 का जनादेश

2015 के विधानसभा चुनाव में अमरपुर में 2,76830 मतदाता थे. इसमें से 54 फीसदी पुरुष और 45.98 फीसदी महिला वोटर्स थीं. अमरपुर में 1,53,930 लोगों ने वोट डाले थे. यहां पर 55 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में जेडीयू के जनार्दन मांझी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के मृणाल शेखर को मात दी थी. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे थे. जनार्दन मांझी के खाते में 73,707 (47.89 फीसदी) वोट पड़े थे तो वहीं मृणाल शेखर को 61934 (40.24 फीसदी) वोट मिले थे. जनार्दन मांझी ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. 

कितनी हुई वोटिंग

अमरपुर में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. अमरपुर में 55.24 फीसदी मतदान हुआ. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement