चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुस्तैद है. वह नक्सलियों को पकड़ रही है. विस्फोटक बरामद कर रही है. इतने बड़े-बड़े काम करने वाली पुलिस को अब एक चौथी क्लास के लड़के से डर लग रहा है. पुलिस बच्चे से इतना डर गई कि उसे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के कारण नोटिस भेज दिया.
दरअसल, मामला दरभंगा के बहादुरपुर थाने का है. जहां चौथी क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे से थाने की पुलिस इतना डर गई कि उसे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका में 107 का नोटिस भेज दिया . मामले इतने पर ही समाप्त नहीं हुआ. बल्कि बच्चे को बहादुरपुर थाना पहुंच 50 हजार का बेल बॉन्ड भी भरना पड़ा. तब जाकर बच्चे को राहत मिली और वह अपने घर पहुंचा. भेजे गए नोटिस में साफ लिखा गया कि पुलिस को शक है कि लड़का चुनाव में गड़बड़ी फैला सकता है.
50 हजार का बेल बॉन्ड भी भरना पड़ा
इधर, बच्चे का परिवार न सिर्फ पुलिस पर सवाल उठा रहा है, बल्कि बच्चे के भविष्य को लेकर भी उनके अंदर एक चिंता देखी जा रही है. बच्चा महज चौथी क्लास में पढ़ रहा है. ऐसे में भला पुलिस को इस बच्चे से क्या खतरा हो सकता है. क्या इतना छोटा बच्चा कोई बूथ लूट सकता है या किसी को डरा धमका भी सकता है.
पुलिस की लापरवाही से ऐसा हुआ
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने बताया कि यह पुलिस की लापरवाही से हुआ है. हालांकि यह लापरवाही किस स्तर पर हुई है, इसकी जांच कराकर दोषी पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.