आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) की पहली चुनावी वर्चुअल रैली 6 सितंबर को होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ये चुनावी वर्चुअल रैली जनता दल यूनाइटेड लाइव नाम के एक ऐप के जरिए होगी.
इससे पहले 7 अगस्त को जनता दल यूनाइटेड की वर्चुअल रैली होने वाली थी, लेकिन राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए उस वक्त नीतीश कुमार की इस रैली को रद्द कर दिया गया था.
6 सितंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पहली चुनावी रैली होगी. माना जा रहा है कि इस ऐप के जरिए नीतीश कुमार बिहार में एक लाख लोगों के साथ सीधा जुड़ेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैली करने के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपना यह ऐप बनाया है. पार्टी के नेताओं के मुताबिक, 2 सितंबर को नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड लाइव नाम के इस ऐप का उद्घाटन करेंगे.
वर्चुअल रैली में दिया जाएगा काम ब्यौरा
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा “पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए क्या काम किया है, इसका ब्यौरा वर्चुअल रैली में दिया जाएगा. 2 सितंबर को सीएम ऐप का उद्घाटन करेंगे और फिर 6 सितंबर को वर्चुअल रैली होगी.”
लॉकडाउन के दौरान तैयार किया गया ऐप
बंगाल के विधानसभा चुनाव में बगैर चेहरे के उतरना बीजेपी की मजबूरी या रणनीति?
नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा “कुछ दिनों में वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे थे और अब 6 सितंबर को जनता के बीच उनकी वर्चुअल चुनावी रैली होगी. जनता दल यूनाइटेड लाइव के नाम से पार्टी का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार हो गया है. बिहार के ही बच्चों ने पार्टी के लिए लॉकडाउन के दौरान ये ऐप तैयार किया है. फिलहाल 1 लाख लोग इस वर्चुअल रैली में जुड़ेंगे.”