बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं, प्रचार करने में नहीं. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ अनाप शनाप बोल रहे हैं, वो नासमझ हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया.
दरभंगा के बेनीपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम से सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यहां से जेडीयू प्रत्याशी विनय कुमार के पक्ष में वोट की अपील की.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
सीएम ने कहा कि हम काम में विश्वास करते हैं, प्रचार में नहीं. कुछ लोग उनके बारे में अनाप शनाप बोल रहे हैं, उससे उन्हें कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. वो लोग नासमझ हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने परिवार से मतलब है. 15 साल के राज में कुछ नहीं किया. सिर्फ लोगों को भड़काने का काम किया गया. ये लोग हमारे बारे में जो बोलते हैं, उससे हमारा प्रचार तो खुद व खुद हो जाता है.
ये भी पढ़े