scorecardresearch
 

भोजपुर क्षेत्र में तेजस्वी यादव की आंधी, एनडीए को नहीं मिली ज्यादा सीटें

भोजपुर इलाके में विधानसभा की कुल 49 सीटें हैं और इस क्षेत्र के तहत गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद जैसे अहम जिले आते हैं. यहां जानिए किस सीट से किसने मारी बाजी.

Advertisement
X
भोजपुर चुनाव रिजल्ट
भोजपुर चुनाव रिजल्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीवान की 6 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा
  • रोहतास की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत
  • भोजपुर में भी महागठबंधन भारी, एनडीए को सिर्फ दो सीट

बिहार विधानसभा चुनाव के इस समर में महागठबंधन से कांटे की टक्कर मिलने के बाद आखिरकार देर रात एनडीए ने बाजी मार ली. एनडीए को स्पष्ट बहुमत के साथ 125 सीटों पर जीत मिली जबकि महागठबंधन को सिर्फ 110 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. महागठबंधन सत्ता की लड़ाई में भले पिछड़ गया लेकिन भोजपुर क्षेत्र में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्यादातर सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज की.

Advertisement

भोजपुर इलाके में विधानसभा की कुल 49 सीटें हैं और इस क्षेत्र के तहत गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद जैसे अहम जिले आते हैं. यहां जानिए किस सीट से किसने मारी बाजी.

गोपालगंज में एनडीए-महागठबंधन को 3-3 सीट 

गोपालगंज में 6 विधानसभा सीट हैं. इसमें गोपालगंज सदर से बीजेपी के सुभाष सिंह को जीत मिली. वहीं, बरौली में बीजेपी प्रत्याशी रामप्रवेश राय ने आरजेडी के र‍ियाजुल हक राजू को हराया. कुचायकोट विधानसभा सीट पर इस बार भी तीर निशाने पर लगा. जेडीयू के प्रत्याशी विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कांग्रेस के पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय को हराया. बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रेमशंकर को जीत मिली तो वहीं भोरे व‍िधानसभा सीट पर जेडीयू के सुनील कुमार ने जीत हासिल की. हथुआ से आरजेडी प्रत्‍याशी राजेश स‍िंह कुशवाहा ने जेडीयू प्रत्याशी राम सेवक को पराज‍ित किया.

Advertisement

सीवान की 6 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा

सीवान की आठ विधानसभा सीटों में से 6 पर महागठबंधन जबकि दो सीट पर एनडीए को जीत मिली है. सीवान सदर, बड़हरिया, रघुनाथपुर की सीट आरजेडी की झोली में गई है तो वहीं जीरादेई और दरौली की सीट पर महागठबंधन सहयोगी माले को जीत मिली है. महाराजगंज की सीट कांग्रेस के खाते में गई है. एनडीए को सीवान की जिन दो सीटों पर जीत मिली है उनमें दरौंदा और गोरेयाकोठी हैं.

सारण में महागठबंधन की बल्ले-बल्ले

सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों में से सात सीटों पर महागठबंधन ने जीत का परचम लहराया है. वहीं इस जिले में एनडीए को सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत मिली.  

महागठबंधन में छह सीट पर आरजेडी ने तो एक सीट पर मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. बनियापुर से आरजेडी, तरैया से बीजेपी, मढ़ौरा से आरजेडी और अमनौर सीट से बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली है. 

रोहतास की सभी सीटों पर महागठबंधन का कब्जा

रोहतास जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमा लिया है. सासाराम से आरजेडी, डेहरी से आरजेडी, चेनारी से कांग्रेस, काराकाट से सीपीआई, दिनारा से आरजेडी, करगहर से कांग्रेस और नोखा से आरजेडी उम्मीदवार को जीत मिली है. रोहतास जिले में एनडीए को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है.

Advertisement

भोजपुर में भी महागठबंधन भारी, एनडीए को सिर्फ दो सीट

भोजपुर की 7 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबले में तेजस्वी की पार्टी भारी पड़ी. शाहपुर, जगदीशपुर, अगिआंव और तरारी सीट पर जहां महागठबंधन उम्मीदवारों को जीत मिली वहीं बड़हरा और आरा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. 

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच इस बार बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ था और 10 नवंबर की देर रात के वोटों की गिनती पूरी हुई.

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement