मोतिहारी के कल्याणपुर में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव चुनावी सभा में पहुंचे. सभा में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में हर घर को बिजली, पानी, मुफ्त गैस कनेक्शन, किसान के खाते में साल में छह हजार रुपए भेजे गए. वहीं आने वाले समय में मोदी सरकार में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होंगी.
वहीं नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि महागठबंधन द्वारा 10 लाख नौकरी की घोषणा सिर्फ जुमलेबाजी हैं. एनडीए सरकार हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज का काम कर रही है. कई जिलों में खुल भी गए हैं. उत्तर प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार के गुंडा राज से आपको मुक्ति मिली.
देखें: आजतक LIVE TV
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 20000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया. बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार बनानी होगी. इसलिए कल्याणपुर से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह को जितना होगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राधामोहन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद, पूर्व मंत्री बाद में हूं, पहले बीजेपी का कार्यकर्ता और चंपारण का बेटा हूं. मुझको मजबूत बनाने के लिए एनडीए के प्रत्याशी को जितना होंगा. इसलिए और एक मौका आप लोग सचिन्द्र प्रसाद सिंह को दें.
ये भी पढ़ें: