बिहार में पहले चरण वाली 71 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सबकी निगाहें एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों पर हैं. दोनों ही गठबंधन ने मालदार और दागी लोगों को टिकट दिया है. सवाल ये है कि किस खेमे में ज्यादा मालदार और दागी हैं. आइये जानते हैं पहले चरण के गठबंधन वाले प्रत्याशियों के बारे में.
दोनों तरफ से 142 प्रत्याशी मैदान में
पहले चरण की 71 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के कुल 142 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें एनडीए की ओर से भाजपा के 29, जदयू के 35, हम के 6 और वीआईपी का 1 प्रत्याशी मैदान में है. जबकि महागठबंधन की ओर से राजद के 41, कांग्रेस के 22 और लेफ्ट के 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे.
महागठबंधन में करोड़पति ज्यादा
दोनों गठबंधन के 142 प्रत्याशियों में 111 ने अपनी चल अचल सम्पत्ति एक करोड़ से ज्यादा घोषित की है. इसमें राजद के 71 प्रत्याशियों में 55 की हैसियत एक करोड़ से ज्यादा की है. जबकि एनडीए में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या 48 है. दोनों खेमों के कुल 142 प्रत्याशियों में मात्र 31 ऐसे हैं जिनकी कुल सम्पत्ति एक करोड़ से कम है. पहले चरण में जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी सबसे ज्यादा अमीर हैं जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 89.77 करोड़ घोषित की है.
पार्टी कुल प्रत्याशी करोड़पति
(महागठबंधन) 71 51)
राजद 41 38
कांग्रेस 22 15
लेफ्ट 08 02
(एनडीए) 71 48
बीजेपी 29 17
जदयू 35 29
हम 06 01
वीआईपी 01 01
दागी भी महागठबंधन में ज्यादा
पहले चरण में गठबंधन के प्रत्याशियों के क्राइम रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां भी महागठबंधन एनडीए के तुलना में बीस नजर आता है. महागठबंधन के 71 प्रत्याशियों में 43 के खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. जबकि एनडीए के 71 प्रत्याशियों में ऐसे दागी उम्मीदवारों की संख्या 37 है. दोनों तरफ के प्रत्याशियों को मिला दिया जाएगा तो महागठबंधन में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे अनंत सिंह पर सर्वाधिक 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 30 केस के साथ भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल दूसरे नंबर पर हैं.
पार्टी कुल प्रत्याशी दागी
(महागठबंधन) 71 43
राजद 41 26
कांग्रेस 22 11
लेफ्ट 08 05
(एनडीए) 71 37
बीजेपी 29 18
जदयू 37 14
हम 06 04
वीआईपी 01 01