scorecardresearch
 

कैदी वैन से नामांकन भरने पहुंचे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, RJD ने दिया है टिकट

गंगा किनारे बसे मोकामा शहर की बात की जाए तो जो एक नाम जो वहां के लोगों की जुबान पर सबसे पहले आता है वो है अनंत सिंह.'छोटे सरकार' कहे जाने वाले निर्दलीय विधायक अनंत सिंह इस बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. पिछले चुनाव में आरजेडी ने अनंत सिंह के आपराधिक इतिहास को मुद्दा बनाया था लेकिन राजनीतिक बाजी ऐसी पलटी कि इस विधानसभा चुनाव में उन्हें ही टिकट थमा दिया. 2015 मे बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी नीरज कुमार को शिकस्त दी थी.

Advertisement
X
नामांकन करने पहुंचे अनंत सिंह
नामांकन करने पहुंचे अनंत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RJD ने मोकामा विधानसभा से दिया जेल में बंद अनंत सिंह को टिकट
  • कभी रहे थे नीतीश कुमार के बेहद करीबी, जीता था चुनाव

बिहार की राजनीति में वैसे तो कई बाहुबली नेताओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन हम बात कर रहे हैं मोकामा के 'छोटे सरकार' यानी की बाहुबली अनंत सिंह की जो पांचवीं बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

Advertisement

अनंत सिंह को इस क्षेत्र के लोग 'छोटे सरकार' के नाम से बुलाते हैं. बिहार विधासभा चुनाव 2020 में 'छोटे सरकार' को आरजेडी से टिकट मिला है. जेल में बंद मोकामा के ये बाहुबली विधायक कैदी वैन से नामांकन भरने के लिए बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे. यह पहली बार नहीं है जब अनंत सिंह जेल में रहकर ही चुनाव लड़ रहे हैं.

पहले विरोध अब थमा दिया टिकट

गंगा किनारे बसे मोकामा शहर की बात की जाए तो जो एक नाम वहां के लोगों की जुबान पर सबसे पहले आता है वो है अनंत सिंह.

निर्दलीय विधायक अनंत सिंह इस बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. पिछले चुनाव में आरजेडी ने अनंत सिंह के आपराधिक इतिहास को मुद्दा बनाया था लेकिन राजनीतिक बाजी ऐसी पलटी कि इस विधानसभा चुनाव में उन्हें ही टिकट थमा दिया.

Advertisement

2015 मे बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी नीरज कुमार को शिकस्त दी थी. 

बता दें कि अनंत सिंह पिछली चार बार से लगातार मोकामा विधानसभा सीट से विधायक हैं, 2005 फरवरी, 2005 अक्टूबर, 2010 में वे जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते. 2015 में उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया और जीत हासिल की. 

जेल में बंद हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह इस वक्त अवैध एके- 47 रायफल की कथित तौर पर बरामदगी के मामले में जेल में बंद हैं. बता दें कि बीते साल अगस्त में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनंत सिंह का रिश्तेदार दो एके- 47 राइफल के साथ दिख रहा था. बाद में पुलिस ने उनके मोकामा स्थिति लदमा गांव में दबिश देकर यहां से एके- 47 रायफल बरामद की थी. अनंत सिंह ने इसी केस में सरेंडर किया था, फिलहाल वह पटना के बेउर जेल में बंद हैं.

इस तरह मोकामा के 'छोटे सरकार' बने अनंत सिंह 

बताया जाता है कि बिहार के बाढ़ इलाके में राजपूत और भूमिहारों का खूनी इतिहास रहा है. रात को लोग घरों से निकलने से भी डरते थे. ऐसे में अनंत सिंह भूमिहार समुदाय के रक्षक के रूप में उभरे. 

अनंत सिंह की किस्मत के सितारे उस वक्त चमक उठे जब नीतीश कुमार ने साल 2005 में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर उन्हें मोकामा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार दिया. 

Advertisement

अनंत सिंह को टिकट मिला, तो उनके आपराधिक इतिहास को लेकर भी खूब चर्चाएं हुईं. इसके बावजूद अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से जीतने में कामयाब रहे. 

इसके बाद छठ पर धोती बांटना, रोजगार के लिए गरीबों को तांगे देकर मदद करना और रमजान के दिनों में इफ्तार करना. उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा और वो खुद ही लोगों की समस्या सुलझाने लगे जिससे पूरे इलाके में उनकी छवि गरीबों के मसीहा की बन गई और वो लोगों के छोटे सरकार बन गए.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement