बिहार चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनीत अरोड़ा ने चुनाव अधिकारियों को सावधान किया और कहा कि ये कोरोना महामारी के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है, इसपर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी. इसलिए वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार में शांतिपूर्ण, निष्पक्षता के साथ कोरोना से सुरक्षित चुनाव कराना आयोग की बड़ी चुनौती है.
बिहार में काम कर रहे चुनावी पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती इसके प्राथमिक भागीदारों यानी कि मतदाताओं में निहित है.
चुनाव आयुक्त ने कहा, "मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए सभी कोशिश किए जाने चाहिए ताकि वह मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक आए और सुरक्षित और स्वतंत्र होकर अपना मतदान करे.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार का इस बार का चुनाव दुनिया भर बड़ी उत्सुकता के साथ देखा जाएगा, क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान होने वाली ये दुनिया का सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने पर्यवेक्षकों से कहा कि वे मतदाताओं के लिए मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक की भूमिका अदा करें और उनकी समस्याओं का निदान करें. उन्होंने चुनाव आयोग के व्यय पर्यवेक्षकों के काम की सराहना की. सोमवार की मीटिंग में 700 ऑब्जर्वर शामिल थे तो देश के 119 स्थानों से चुनाव आयोग के साथ जुड़े थे.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बतौर पर्यवेक्षक उनका ये संवैधानिक कर्तव्य है कि वे चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर काम करें.