scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद कांग्रेस ने बिहार में वर्चुअल रैली स्थगित की

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते कांग्रेस ने मंगलवार से बिहार में शुरू होने वाली चुनावी वर्चुअल रैली को 3 दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है. इस रैली के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली थी. 1 सिंतबर से 21 तक चलने वाले इस कार्यक्रम को पार्टी अब तीन दिन के बाद शुरू करेगी.

Advertisement
X
बिहार की कांग्रेस रैली स्थागित
बिहार की कांग्रेस रैली स्थागित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने बिहार में 100 रैलियों का बनाया था प्लान
  • कांग्रेस चुनावी अभियान का आगाज करने वाली थी
  • कांग्रेस अब तीन दिन के बाद करेगी वर्चुअल रैली

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा के चुनावी अभियान का बिगुल फूंकने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. रैली का मंच भी तैयार हो गया था और दिल्ली से नेता भी बिहार पहुंच गए थे. ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की वजह से कांग्रेस ने मंगलवार से बिहार में शुरू होने वाली वर्चुअल रैली को 3 दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस 1 सितंबर से बिहार में वचुर्अल रैली शुरू करने जा रही था. इस बाबत कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने कहा था कि 1 से 21 सितंबर तक कांग्रेस पूरे राज्य में 100 आभासी रैलियां करेगी. इन रैलियों के जरिए कांग्रेस ने सूबे की करीब 84 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति बनाई थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली को संबोधित संबोधित करने वाले थे. 

 

बिहार क्रांति महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए जा चुके थे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में सारी तैयारियां की जा चुकी हैं. पटना में स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में वर्चुअल मंच तैयार किया गया है. यहां पर पार्टी के 4 दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही इस सम्मेलन में दिल्ली से भी पार्टी के नेता जुड़ेंगे. इसके लिए हर सम्मेलन में कम से कम आठ से दस हजार लोगों शामिल करना सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया था

Advertisement

कांग्रेस के दो बड़े नेता हर रोज दिल्ली से इस सम्मेलन में जुड़कर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद कार्यकर्ताओं और वहां की जनता से बातचीत करेंगे. वर्चुअल रैली के दौरान संबंधित क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और बूथ लेवल कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. सोमवार शाम को प्रणव मुखर्जी के निधन के चलते कांग्रेस ने तीन दिन का शोक मनाने की घोषणा की है. इसी के चलते कांग्रेस ने बिहार में होने वाली रैली को भी 3 दिनों के लिए स्थागित कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement