बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन आने के बाद राजनीतिक दलों की हलचलें तेज हो गई हैं. महागठबंधन के घटकदलों से लेकर एनडीए तक के सहयोगी दलों के दिग्गज अपनी-अपनी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. बीजेपी की चुनावी रणनीति बनाने के लिए दो दिवसीय वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को दोपहर से शुरू हो रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव बैठक में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली कार्यसमिति की बैठक काफी अहम है. शनिवार दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली वर्चुअल बैठक में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इस दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए जाएंगे और राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगे के कार्यक्रमों के साथ-साथ आगामी चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा बैठक के जरिए प्रदेश के राजनीतिक हालात पर पूरे सभी कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा फीडबैक भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक के जरिए बिहार के नेताओं को राष्ट्रीय नेताओं से मिलने वाला मार्गदर्शन ना केवल पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि इससे भविष्य की रणनीति भी तय होगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के सिद्धांतों को नहीं मानने वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ाएंगे. बीजेपी अपनी परंपरागत सीट पर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को उतारेगी. इन सीटों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता बिहार के 76 लाख पार्टी कार्यकर्ता और नेता को संबोधित करेंगे. 23 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के बाद ये बैठक खत्म होगी.
नड्डा बूथ कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों को देखते हुए जेपी नड्डा महीने के आखिर में राज्य का दौरा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि जेपी नड्डा 30 अगस्त को पटना आ रहे हैं. उस दिन वे पटना के किसी बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनेंगे. वहीं, बिहार के चुनावी प्रभारी के तौर पर हाल में नियुक्त किए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणडवीस का 25 अगस्त को प्रदेश आने का कार्यक्रम है. हालांकि, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शनिवार और रविवार दोनों दिन वर्चुअल तौर पर शामिल रहेंगे.