scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: EVM में कैद हुई 1066 प्रत्याशियों की किस्मत, पहले चरण में 53.54 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का आज मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई और 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी.

Advertisement
X
बिहार में जारी है मतदान
बिहार में जारी है मतदान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान
  • 16 जिलों की कुल 71 सीटों पर मतदान
  • पोलिंग बूथ पर वोटरों की कतार
  • पीएम मोदी, नीतीश ने लोगों से की मतदान करने की अपील

बिहार में पहले चरण के तहत आज कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई. लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ. राजधानी पटना में 52.52 फीसदी वोटिंग हुई. इसी के साथ 1066 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई. 

Advertisement

बिहार में वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की. 

कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई. पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की. 

पहले चरण के मतदान के बड़े अपडेट्स:

07.10 PM: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक 53 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है. 

06.40 PM: बिहार में हो रही वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ है. 2015 में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की. 

Advertisement

05.50 PM: बिहार में शाम 5 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 51.68 फीसदी मतदान हुआ है. 

03.45 PM: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ है. बक्सर में 51.40 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, पटना में 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है.

03.10 PM: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 37 फीसदी से अधिक वोटिंग हो गई है. अभी भी कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतार लगी हैं, हालांकि कुछ सीटें नक्सल प्रभावित होने के कारण वोटिंग का वक्त 4 बजे तक ही है. 

01.55 PM: बिहार के गया में बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कमल छाप मास्क पहनकर वोट डाला है. अब रिटर्निंग अफसर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज करेंगे. 

01.11 PM: बिहार में दोपहर एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान हो गया है. 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. 

12.30 PM: जमुई से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है, ईवीएम बदली भी जा चुकी है फिर भी ऐसा हो रहा है. ऐसे में यहां चुनाव रद्द होना चाहिए. राजद ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा. 

Advertisement

11.36 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग जा सकती है. राहुल ने आज ट्वीट कर महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी. 

ये खबर पढ़ें: बिहार चुनाव: नवादा में वोटिंग के दौरान BJP के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत

10.50 AM: पहले चरण की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि महागठबंधन के साथियों संग आज तानाशाही एनडीए सरकार की गोली से शहीद श्रद्धालुओं को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम बताएं पुलिस को जनरल डायर बन निर्दोषों पर क्रूरतापूर्वक गोली चलाने की अनुमति किसने दी? 10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित.

10.15 AM: गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे. प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे, इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था. जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है. 

09.40 AM: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह साढ़े नौ बजे तक कुल 7.17 फीसदी मतदान हुआ है. 

09.14 AM: मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 175, 164, 53, 42A, 22 पर ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है. सुबह से कई विधानसभाओं पर ये शिकायत सामने आई है. 

Advertisement

09.05 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के दिन वोटरों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.

08.35 AM: मोकामा के वोटरों की क्या है राय?

08.32 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वोटरों से खास अपील की है. राहुल गांधी ने लिखा कि इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.

08.17 AM: गया के हाशमी स्कूल मतदान केंद्र संख्या 97A पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई  है. यहां वोटरों की लंबी कतार है लेकिन वोटिंग शुरू ना होने का कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, बाद में करीब साढ़े आठ बजे वोटिंग शुरू हो पाई.

07.57 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए वोटरों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

07.40 AM: गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राजद ने लालू और राबड़ी की फोटो पोस्टर से क्यों हटा दी, सिर्फ बातें करने से नौकरी नहीं आती हैं. ये लोग 2005 से पहले का माहौल बनाना चाहते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

07.20 AM: लखीसराय के बड़हिया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान करने पहुंचे. यहां सुबह-सुबह ही ईवीएम में कुछ दिक्कत आने लगी थी, जिसके कारण मतदान देरी से शुरू हुआ.

पूरी खबर पढ़ें: बिहार चुनाव: बड़हिया में सुबह-सुबह EVM में दिक्कत, गिरिराज सिंह पहुंचे थे वोट डालने

07.00 AM: बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, सुबह सुबह वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं. 

पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसमें 2.14 करोड़ से ज्याादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. बिहार चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों में से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से आरजेडी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई माले 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. 

वहीं, नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए की ओर से जेडीयू 35 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 29, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 6 और वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

 

Advertisement
Advertisement