चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक 53 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है.
बिहार में हो रही वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ है. 2015 में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की.
बिहार में शाम 5 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 51.68 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ है. बक्सर में 51.40 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, पटना में 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है.
Poll Percentage 3 pm pic.twitter.com/g2wyVkiJyn
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर भाजपा ने आधिकारिक रूप से चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है और एक्शन लेने की मांग की है. राहुल ने मतदान वाले दिन लोगों से महागठबंधन के लिए वोट मांगे थे.
Bharatiya Janata Party (BJP) files complaint to Election Commission (EC) against Congress leader Rahul Gandhi over his tweet posted today asking for votes in the first phase of #BiharElections from voters today. pic.twitter.com/5XUg8NHAFG
— ANI (@ANI) October 28, 2020
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 37 फीसदी से अधिक वोटिंग हो गई है. अभी भी कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतार लगी हैं
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
जिला: नवादा - मतदान में भागीदारी करते मतदाता।
मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे। pic.twitter.com/wHRXFZKo1L
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को गया में अपना वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में 71 में से 50 से अधिक सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी.
Bihar: Former CM Jitan Ram Manjhi casts his vote at a polling booth in Gaya during the first phase of state assembly elections.
— ANI (@ANI) October 28, 2020
"Out of 71 seats in phase-1, NDA will comfortably win around 50 seats," he said. pic.twitter.com/xESfOf6Oqu
बिहार में दोपहर एक बजे तक 32.70% मतदान हो गया है. 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र 216 के आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे। pic.twitter.com/DpzLlIHHif
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
जिला: बक्सर - मतदान में भागीदारी करते मतदाता।
मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे। pic.twitter.com/fUxN25A11H
जमुई से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है, ईवीएम बदली भी जा चुकी है फिर भी ऐसा हो रहा है. ऐसे में यहां चुनाव रद्द होना चाहिए. राजद ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा.
बिहार में सुबह 11 बजे तक 16.96 फीसदी मतदान हो गया है. पिछले एक घंटे में तेजी से वोटिंग बढ़ी है और अभी भी पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया - अभिषेक सिंह एवं उनकी पत्नी ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।
मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे। pic.twitter.com/vu819yqGkS
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज़ में 31371 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें 41689 बैलेट यूनिट, 31371 कंट्रोल यूनिट और 31371 वीवीपैट तैनात हैं.
Poll Percentage 9 am pic.twitter.com/C76m08Z78T
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
बिहार में सुबह 10 बजे तक 7.35 फीसदी मतदान हुआ है. सभी सीटों पर अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव : चुनाव के बाद BJP-LJP की सरकार बनने पर कृषि मंत्री #PremKumar ने क्या कहा ?#बिहारचुनाव #BiharElections2020@UtkarshSingh_ pic.twitter.com/qCMGzMIOxO
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) October 28, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह साढ़े नौ बजे तक कुल 7.17 फीसदी मतदान हुआ है. अभी भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 175, 164, 53, 42A, 22 पर ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है. सुबह से कई विधानसभाओं पर ये शिकायत सामने आई है.
Bihar: Polling underway for the first phase of Bihar Assembly elections in Gaya district.
— ANI (@ANI) October 28, 2020
Visuals of CRPF jawans helping differently-abled & elderly voters at Booth number 10 in Chakarbandha area pic.twitter.com/rjl1uFT0Cl
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
जिला: नवादा - मतदान में भागीदारी करते मतदाता
मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे। pic.twitter.com/IZdLJexXfv
लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 28, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए।
आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है।
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2020
आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।
बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार
बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 50 और 67 पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. यहां VVPAT मशीन में खराबी आ गई है. इससे पहले भी कुछ सीटों पर ईवीएम में दिक्कत आई थी. करीब नौ बजे यहां पर वोटिंग शुरू हुई, मशीन चलाने की ठीक से ट्रेनिंग ना होने की वजह से देरी हुई.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बक्सर जिले में मतदान शुरू pic.twitter.com/CRFG2xSR5o
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
गया के हाशमी स्कूल मतदान केंद्र संख्या 97A पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है. यहां वोटरों की लंबी कतार है लेकिन वोटिंग शुरू ना होने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को CRPF ने IED बम बरामद किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग होनी है, इससे पहले नक्सली संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. यहां पुल के नीचे दो बम लगाए गए थे, लेकिन CRPF ने वक्त रहते इन्हें देखा और डिफ्यूज़ कर दिया.
बिहार में अलग-अलग जगहों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिखना शुरू हो गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है.
Voting for the first phase of #BiharElections underway; visuals from a polling station in Gaya pic.twitter.com/LOlxKLX09J
— ANI (@ANI) October 28, 2020
कुल वोटरों की संख्या: 2,14,84,787
कुल प्रत्याशी: 1066
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा
आरजेडी: 42 सीटों पर
एलजेपी: 41 सीटों पर
आरएलएसपी: 40 सीटों पर
जेडीयू: 35 सीट पर
बीजेपी: 29 सीट पर
बीएसपी: 26 सीट पर
कांग्रेस: 21 सीट पर
एनसीपी: 21 सीटों पर
पूरी खबर पढ़ें: बिहार: 2 करोड़ से ज्यादा वोटर, 1066 प्रत्याशी, जानें पहले चरण के चुनाव की खास बातें
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर वोट डालने पहुंचे. हालांकि वोटिंग के पहले ही वहां ईवीएम खराब हो गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
Gaya: People deployed on polling duties seen wearing masks and gloves; sanitizers to be used during the voting that will begin shortly, which is first of its kind after #COVID19 pandemic. #BiharElections pic.twitter.com/WuF6C0jx2h
— ANI (@ANI) October 28, 2020
आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2020
जय हिंद। जय बिहार।
Voting for the first phase of #BiharElections to begin today; visuals from polling stations in Lakhisarai (pic 1 & 2) and Gaya (pic 3 & 4) pic.twitter.com/jpp8RNnhX5
— ANI (@ANI) October 28, 2020
आदरणीय @NitishKumar जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आर॰जे॰डी॰ व महागठबंधन को मज़बूत करेगा।चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आर॰जे॰डी॰ के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब।आर॰जे॰डी॰ के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 28, 2020
बिहार में रोहतास जिले के 3212 बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जो शाम के छह बजे तक चलेगा. वहीं सासाराम, चेनारी और काराकाट विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तक ही मतदान होगा. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. जिले के 3212 मतदान केंद्रों पर कुल 21,82,675 मतदाता वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चेनारी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पहाड़ी गांवों के वनवासियों की भागीदारी के लिए भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. पहाड़ी क्षेत्र के बूथों पर भी अधिक से अधिक वोट हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी चौकसी रखी है. सात विधानसभा सीटों के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं. सासाराम, करगहर और दिनारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर दो-दो ईवीएम की व्यवस्था की गई है.
बिहार चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों में से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से आरजेडी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई माले 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं, नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए की ओर से जेडीयू 35 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 29, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 6 और वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए आज मतदान किया जाएगा. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.