इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि एनडीए को महज 69 से 91 सीटों के बीच रुकना पड़ सकता है. लोक जनशक्ति पार्टी को महज 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार में अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 6 बजे तक 55.34 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 5 बजे तक 54.06 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 5 बजे तक 53.72 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 4 बजे तक 46.66 फीसदी मतदान हुआ है. मतगणना 10 नवंबर को होगी.
तीसरे चरण के मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता बिट्टू सिंह के भाई की गोली से मारकर हत्या कर दी गई है. पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी में बिट्टू के भाई की हत्या हुई. मतदान के दिन हुए इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी चल रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक 44% मतदान दर्ज किया गया.
बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देखिये निश्चित रूप से बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ चलेंगे और डबल इंजन की सरकार यदि होगी तो बिहार का भी विकास होगा. देश का भी विकास होगा. इसलिए बड़े पैमाने पर मैं देख रहा हूं कि नवजवानों के अंदर, महिलाओं के अंदर, किसान मजदूर सभी के अंदर में नरेंद्र मोदी के प्रति और एनडीए की सरकार बनने के प्रति उत्साह है.
बिहार: मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए खड़े लोग, मतदान करने से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। #BiharElections pic.twitter.com/l7pYJga54d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
बिहार चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 34.82% मतदान दर्ज किया गया.
मुजफ्फपुर में नदी को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था. ग्रामीणों का कहना है कि हमने लोगों के आसान आवागमन के लिए इस पुल का निर्माण किया. हम चाहते थे कि अधिकतम लोग अपना वोट डालें.
#BiharElections2020: Locals make a temporary bridge in Muzaffarpur to help voters reach a polling station.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
"There was no bridge to cross the water stream. We constructed this bridge for easy movement of people. We wanted maximum people to cast their vote,” says a local. pic.twitter.com/GIDsE8qGUU
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 19.74% मतदान दर्ज किया गया.
#WATCH Bihar: An old man was brought to a polling booth in Katihar on a cot by his family members to help him cast his vote in the third and final phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/LG49dn1eMM
— ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार: पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, "शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।" pic.twitter.com/5NsFXHF5CS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को तीसरे चरण के मतदान में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्व मुबारक. आइये, मिल कर कोरोना को हराएं. आइये, मिल कर रोज़गार का रास्ता बनाएं. आइये, मिलकर स्वास्थ्य-शिक्षा का उजाला लाएं. आइये, मिल कर फसल का दाम दिलवाएं. आइये, मिल कर बिहार को जिताएं. आइये, मिल कर नया बिहार बनाएं.
मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से मतदान शुरू होते ही एक दुखद खबर मिली है. एक पोलिंग ऑफिसर की हर्ट अटैक से मौत हो गई है. औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हर्ट अटैक से मौत हो गई. वह सिंचाई विभाग में थे. पोलिंग ऑफिसर की मौत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से यही अपील है कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं. विकास के लिए मतदान करें.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.
आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।
बिहार में आज 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह साढ़ें नौ बजे तक 7.62% मतदान दर्ज किया गया.
लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Bihar: Loktantrik Janata Dal (LJD) chief Sharad Yadav's daughter Subhashini Raj Rao casts her vote at a polling booth in Madhepura in the third & final phase of #BiharElection2020.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
She is the Congress candidate from Bihariganj. pic.twitter.com/eTKt4NcIen
दरभंगा में वोट डालने के बाद पुष्पम प्रिया ने कहा कि एक मतदाता के तौर पर वोट डाला. हम पहले ही कह चुके हैं कि हमें आगे बढ़ने का हक है. हम आगे तभी बढ़ पाएंगे जब लालू जी और नीतीश जी से मुक्ति पाएंगे. यही सोच कर हमने वोट किया है. नीतीश कुमार कहते हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है, लेकिन वह चुनाव ही कहां लड़े. अगर वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर बोल रहे तो यह नहीं होना चाहिए था. हमने उन्हें 15 साल दिए हैं. उन्हें सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी. पुष्पम प्रिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे. लोग सपोर्ट कर रहे हैं. बिहार में राजनीति का स्तर गिर गया है. चुनाव में पैसा बांटा जाता है. दूसरा, लोगों को लड़या जाता है. दो समुदाय के लोगों को लड़या जाता है. मिथिला बुद्धि के लिए जाना जाता है.
राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Rajya Sabha MP Ahmad Ashfaque Karim casts his vote at a polling station in Katihar.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
He says, "I appeal to people of the State to exercise their right to vote so that deserving candidates are elected." #BiharElections pic.twitter.com/EuabwDj17A
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची हैं. दरभंगा में वोट डालने के लिए पुष्पम प्रिया पहुंची हैं.
आरजेडी की नेता लवली आनंद ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की. उन्होंन कहा कि यहां कई बूथों पर ईवीएम खराब है. लोग ईवीएम खराब होने की वजह से परेशान हैं. हालांकि बाद में ईवीएम ठीक हो गए.
मुजफ्फरपुर के एक मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालते लोग
People cast their votes in the third phase of #BiharElections; visuals from a polling station in Muzaffarpur.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
A voter says, "I want our leader to work for the welfare of the country and society." pic.twitter.com/phBxr0p9PG
Bihar: Voters cast votes at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj in the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pjBrsVSOnF
— ANI (@ANI) November 7, 2020
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से लोग 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे.
#WATCH | Bihar: People queue up at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj for the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pxC023Pj22
— ANI (@ANI) November 7, 2020
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं. इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा. नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं.
I appeal to everyone to participate in this festival of democracy & cast their votes. In this election, Bihar will take decision on its future. Nitish Ji is tired & he is unable to handle the state: Tejashwi Yadav, RJD #BiharElections pic.twitter.com/FXg9Jpz4eO
— ANI (@ANI) November 7, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में एनडीए के घटक वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी और जेएपी अध्यक्ष पप्पू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट से, जबकि पप्पू यादव मधेपुरा सीट से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कड़े सुरक्षा इंतजामात के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले सभी से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने और मतदान करने की अपील की है. तेजस्वी ने कहा है कि इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य को लेकर फैसला लेगा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा है कि वे थक गए हैं और बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच चुकी हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.