बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बिहार में एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है. इससे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार की दिक्कत बढ़ती दिख रही है.
चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच अनबन की खबरें पिछले कुछ वक्त से लगातार आ रही हैं. दोनों नेताओं के बीच विवाद की दो वजह है- पहली वजह है सीटों के तालमेल का मुद्दा. फिर चाहे वह बिहार विधान परिषद की 12 सीटें हों और रिक्त सीटों पर राज्यपाल द्वारा नामित किए जाने वाले सदस्यों का हो या फिर बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे का.
चिराग पासवान की मांग है कि बिहार विधान परिषद में उनकी पार्टी को 2 सीटें दी जाएं और बिहार विधानसभा में कम से कम 43 सीटें दी जाएं. शुक्रवार को इस झगड़े को चिराग पासवान ने आगे बढ़ाते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 94 सीटों पर दावा ठोक दिया है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का आरोप- लॉकडाउन में RJD को बांटने की प्लानिंग कर रहे थे नीतीश कुमार
शुक्रवार को चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे खुशी है कि लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में 94 विधानसभा पर बूथ लिस्ट सत्यापित कर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने सौंपी है. साथ ही बाकी की 149 सीटों पर जल्द सूची सत्यापित कर जमा करने की बात कही है. लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव के लिए तैयार है.'
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि वो किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. फिर चाहे वह एनडीए से निकलकर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की ही बात क्यों ना हो.
मुझे ख़ुशी है की लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में 94 विधान सीटों पर बूथ लिस्ट सत्यापित कर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी ने सौंपी है बची 149 सीटों पर जल्द सूची सत्यापित कर जमा करने की बात कही है।लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव के लिए तैयार है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 10, 2020
इसे भी पढ़ेंः चिराग का 94 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत, क्या NDA से अलग रास्ता तलाश रहे?
इस ट्वीट के जरिए चिराग पासवान ने बीजेपी और जेडीयू दोनों को संदेश दे दिया है कि अगर सीटों के तालमेल पर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह एनडीए का दामन छोड़कर अकेले भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.