बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे में जीडेयू को 115 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार ने सभी 115 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. जेडीयू ने उनकी जगह नए चेहरों पर दांव लगाया है. वहीं आरजेडी ने भी पहले चरण की 42 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जिसमें से उन्होंने करीब आधा दर्जन विधायकों को प्रत्याशी नहीं बनाया है. हालांकि,आरजेडी और जेडीयू को कुछ सीटों पर इसलिए भी टिकट काटने पड़े हैं, क्योंकि सहयोगी दलों के लिए उन सीटों को छोड़नी थी.
जेडीयू ने काटे टिकट
बाबूबरही सीट से कपिलदेव कामत
फुलपरास सीट से गुलजार देवी
बेनीपुर सीट से सुनील कुमार चौधरी
जीरादेई सीट से रमेश सिंह कुशवाहा
वैशाली सीट से राजकिशोर सिंह
सुल्तानगंज सीट से सुबोध राय
अमरपुर सीट से जनार्दन मांझी
राजगीर सीट से रवि ज्योति कुमार
डुमरांव सीट से ददन पहलवान
एकमा सीट से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह
आरजेडी ने आधा दर्जन काटे टिकट
ओबरा सीट से बिजेंदर प्रसाद
मखदूमपुर सीट से सूबेदार दास
अतरी सीट से कुंती देवी
आरा सीट से अनवर आलम
अरवल सीट से रविंद्र सिंह
पालीगंज सीट से जयवर्द्धन यादव
काराकाट सीट से संजय यादव
दरअसल, इनमें आरा, अरवल, पालीगंज और काराकाट सीट महागठबंधन की सीट शेयरिंग में सीपीआई माले के खाते में चली गई है. इसी के चलते इन चार सीटों पर आरजेडी के मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिल सका है.