बिहार बीजेपी ने अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को 11 सीटें देने की घोषणा की है. बीजेपी ने इन सीटों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. बता दें कि मंगलवार को एनडीए ने बिहार में सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया था. बीजेपी को 121 सीटें मिली, जबकि जेडीयू को 122 सीटें मिली है. इस 121 सीटों में बीजेपी ने 11 सीटें वीआईपी को दे दी है. इस तरह बीजेपी बिहार में 110 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी ने वीआईपी को जिन सीटों को देने की घोषणा की है, वे सीटें हैं.
1. ब्रह्मपुर
2. बोचहा
3. गौरा बोराम
4. सिमरी बख्तियारपुर
5. सुगौली
6. मधुबनी
7. केवटी
8. साहेबगंज
9. बलरामपुर
10. अली नगर
11. बनियापुर
एनडीए के फार्मूले के तहत नीतीश कुमार की जेडीयू ने अपने कोटे के 122 में से 7 सीटें जीतन राम मांझी की हम को दे दी है. इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बुधवार को पटना में वीआईपी नेता मुकेश सहनी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD ने जहां हमेशा से अतिपिछड़े समाज को धोखा दिया है, वहीं हमने अतिपिछड़ा समाज को सम्मान देने का काम किया है.
सुशील मोदी ने कहा कि पिछले विस चुनाव में BJP ने 25, कांग्रेस शून्य, RJD-5 और JDU ने 16 टिकट अतिपिछड़ा समाज को दिया था. उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन ने हमेशा अतिपिछड़ा समाज को उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान दिया है.
सुशील मोदी ने कहा कि RJD ने 23 वर्षों तक बिहार में पंचायत चुनाव नहीं करवाकर अतिपिछड़ा समाज के हक को कुचलने का काम किया. हमारी सरकार ने पंचायत चुनाव में 20% आरक्षण दिया, जिससे आज 1600 से ज्यादा मुखिया अतिपिछड़ा समाज से चुनकर आए हैं.