मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार में अपराध चरम पर था. अब बिहार आगे निकला है, तो उसे पीछे नहीं होने देना है. इस बार मौका मिला, तो अधूरे काम पूरे होंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को मुजफ्फरपुर की कांटी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. जेडीयू प्रत्याशी मो. जमाल के समर्थन में वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का हर मामले में विकास हुआ है. सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्याओं को खत्म करने का काम किया गया.
नीतीश ने साधा लालू और राबड़ी देवी पर निशाना
नीतीश ने कहा कि 15 साल पहले पति-पत्नी की सरकार में अपराध चरम पर था. पति गए अंदर तो पत्नी को कुर्सी पर बैठा दिया. अब बिहार अपराध से आगे निकल चुका है. इस बार अवसर देंगे, तो जो बाकी काम है सब पूरा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की योजना है. इसके अलावा कई गांव को आपस में जोड़ने के लिए सड़कें बनवाईं जाएंगी.
सीएम नीतीश ने कहा कि इस बार मौका मिला, तो ऐसी व्यवस्था की जायेगी, जिससे रोजगार के लिए युवक-युवतियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हर गांव में नल का जल पहुंच गया है. कुछ जगहों पर काम अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए 35 फीसद महिलाओं को आरक्षण दिया गया, जिससे अब सरकारी सेवाओं में महिलाओं की संख्या बढ़ी है. पहले पुलिस फोर्स में महिलायें नहीं दिखती थीं. जिन जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं थे, वहां कॉलेज की व्यवस्था की गई. गांव-गांव स्कूल खोलने का काम किया गया.