scorecardresearch
 

बिहार के तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, एनडीए की साख दांव पर

तीसरे चरण की 78 सीटों में से 45 पर एनडीए का कब्जा है, जिनमें से जेडीयू के पास सबसे ज्यादा 25 सीटें हैं और बीजेपी के पास 20 सीटें हैं. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन के आरजेडी के पास 18 और कांग्रेस के पास 10 सीटें है और पांच सीटें अन्य को मिली थी.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सीटें जेडीयू के पास
  • नीतीश सरकार के 10 मंत्रियों की साख दांव पर
  • तीसरे चरण में छोटे दलों की भूमिका भी अहम होगी

बिहार विधानसभ चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. तीसरे चरण के 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कैंडिडेट अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे जबकि 23 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तारीख तय है. तीसरे चरण में एनडीए की साख दांव पर लगी है, जहां जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर है. 
 

Advertisement

15 जिलों की सीटों पर चुनाव 
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिन 15 जिलों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर शामिल हैं. 
 

एनडीए की साख दांव पर 
बिहार चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए की साख दांव पर लगी है. तीसरे चरण की 78 सीटों में से 45 पर एनडीए का कब्जा है, जिनमें से जेडीयू के पास सबसे ज्यादा 25 सीटें हैं और बीजेपी के पास 20 सीटें हैं. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन के आरजेडी के पास 18 और कांग्रेस के पास 10 सीटें है और पांच सीटें अन्य को मिली थी. इस चरण में नीतीश कुमार सरकार के 10 मंत्रियों की भी साख दांव पर होगी, पार्टी अगर उन्हें दोबारा से चुनावी मैदान में उतारती है तो. 

Advertisement

हालांकि, 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार और लालू की जोड़ी ने इस इलाके में जबरदस्त जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए हैं. ऐसे में दोनों गठबंधनों के लिए चुनौतियां है, क्योंकि इसी इलाके में पप्पू यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक की नजर महागठबंधन के वोटों पर है.
 

इन 78 सीटों पर चुनाव
वाल्मीकिनगर, रामनगर(सु.), नरकटियागंज, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा(एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी),सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहा(एससी), सकरा (एससी), बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा(एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्‌टी और हरलाखी है, 

इसके अलावा बेनीपट्‌टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज(एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज(एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, वायसी, कसबा, बनमनखी(एससी),  कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर(एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, और सरायरंजन. 

 

Advertisement
Advertisement