बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने सभी 115 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, आरजेडी ने भी पहले चरण की 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जेडीयू और आरजेडी दोनों ने आधी आबादी पर भरोसा जताया है. जेडीयू ने करीब 15 फीसदी सीटों पर महिला कैंडिडेट उतारे हैं तो आरजेडी ने एक चौथाई सीटों पर पर महिला प्रत्याशी उतारे हैं.
RJD ने एक चौथाई सीट पर महिलाओं को उतारा
आरजेडी ने अभी तक 42 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें से 10 विधानसभा सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारा है. इस बार खास बात यह है कि आरजेडी ने उन सीटों पर भी महिला प्रत्याशी उतारें हैं, जहां परंपरागत तौर पर पुरुष चुनाव लड़ा करते थे. इनमें तारापुर और शेरघाटी प्रमुख हैं. बता दें कि 2015 के चुनाव में आरजेडी ने 101 सीटों में से 10 महिला प्रत्याशी उतारे थे जबकि इस बार महज 42 सीटों पर ही उतने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
आरजेडी ने पहले चरण की 10 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है, इनमें तारापुर से दिव्या प्रकाश, नवादा से विभा देवी, कटोरिया (सुरक्षित) से स्वीटी हेमब्रम, संदेश से किरण देवी, बाराचट्टी (सुरक्षित) से समता देवी, मसौढ़ी (सुरक्षित) से रेखा देवी, चकाई से सवित्री देवी, नोखा से अनिता देवी, मोहनिया (सुरक्षित) से संगीता देवी और शेरघाटी से मंजू अग्रवाल को टिकट दिया गया है. दिव्या प्रकाश, संगीता देवी और मंजू अग्रवाल पहली बार चुनाव लड़ रही हैं जबकि बाकी प्रत्याशी पहले भी लड़ चुकी हैं.
जेडीयू ने 17 महिलाओं को दिया टिकट
जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 115 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें तीनों चरण के प्रत्याशी शामिल हैं. जेडीयू ने अपने 115 सीटों में से 17 महिलाओं को टिकट दिया है. इनमें से केसरिया के शालिनी मिश्रा, बाजपट्टी से रंजू गीता, बाबू बरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, त्रिवेणीगंज से वीणा भारती शामिल हैं.
इसके अलावा रूपौली से बीमा भारती, धमदाहा से लेसी सिंह, एकमा से सीता देवी, मांझी से माधवी सिंह, महुआ से आसमां परवीन, चेरिया बरियारपुर से कुमारी मंजू वर्मा, अलौली से साधना सदा, खगड़िया से पूनम देवी यादव, डुमरांव से अंजूम आरा, अतरी से मनोरमा देवी, गोविंदपुर से पूर्णिमा यादव और अतरी से मनोरमा देवी को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस-बीजेपी के महिला प्रत्याशी
एलजेपी ने 28 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें से 4 महिला प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें बेलहर से कुमारी अर्चना, तारापुर से मीना देवी, संदेश से श्वेता सिंह और बाराचट्टी से रेणुका देवी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पहले चरण की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है, जिनमें हिसुआ सीट से नीतू कुमारी ही महिला प्रत्याशी हैं.
बीजेपी ने पहले चरण की करीब 30 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था, जिनमें पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है. इनमें कटोरिया से निक्की हेम्ब्रम, शाहपुर से मुन्नी देवी, भभुआ से रिंकी रानी पांडेय, वारसलीगंज से अरुणादेवी और जमुई से श्रेयसी सिंह शामिल है.