बिहार विधानसभा के चुनाव में 28 अक्टूबर को पहचे चरण का मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मुंगेर में चुनावी रैली करने पहुंचे. यहां उन्होंने तारापुर विधानसभा में रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा की नीतीश सरकार नाकाम सबित हुई है. नीतीश का सियासी करियर समाप्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब आरजेडी ने 10 लाख को नौकरी देने की बात कही तब नीतीश ने 19 लाख नौकरी देने की घोषण की.
48 हजार कोरोना मरीज
ओवैसी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और ये तभी खत्म होगा जब सरकार बदलेगी. उन्होंने कहा की पूरे भारत में बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां 48 हजार कोरोना मरीजों पर एक डॉक्टर है. अस्पताल है तो डॉक्टर नहीं है. नौकरियों में कई पद खाली हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल लालू और 15 साल नीतीश के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जेडीयू और आरजेडी के तीस साल का लंबा अरसा बिहार को महंगा पड़ा है.