बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए ने एक बार फिर पूर्णबहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है, लेकिन जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. बिहार में नीतीश कुमार एनडीए में एक तरफ छोटे भाई की भूमिका में आ गए हैं तो वहीं, नीतीश सरकार के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. जेडीयू कोटे के 14 मंत्री चुनावी रण में उतरे थे, जिनमें से 6 जीत सके और 8 को हार का सामना करना पड़ा है जबकि बीजेपी कोटे के 10 मंत्री चुनाव लड़े थे, जिनमें से 8 को जीत मिली है और 2 को हार झेलनी पड़ी है.
नीतीश सरकार के इन 10 मंत्रियों को मिली हार-
दिनारा: जय सिंह को आरजेडी ने दी मात
दिनारा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री जय सिंह को आरजेडी के विजय मंडल ने करारी शिकस्त दी है. दिनारा सीट पर आरजेडी के विजय मंडल को 59541 वोट मिले हैं जबकि एलजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 51313 वोट मिले हैं. वहीं, जेडीयू प्रत्याशी जय सिंह 27252 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे. विजय मंडल ने इस सीट पर जेडीयू की लगातार दूसरी जीत पर ब्रेक लगा दिया.
जहानाबाद: कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा हारे
जहानाबाद विधानसभा सीट पर नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री और जेडीयू प्रत्याशी कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा है. कृष्णानंदन वर्मा इस बार के चुनाव में घोसी सीट की जगह जहानाबाद सीट से उतरे थे, जहां उन्हें आरजेडी के उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने हरा दिया. सुदय यादव को 75030 वोट मिले जबकि कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को 41128 वोट मिले हैं.
जमालपुर: शैलेश कुमार हारे
जमालपुर विधानसभा सीट पर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडीयू प्रत्याशी शैलेश कुमार भी हार गए हैं. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर डॉ अजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. डॉ अजय कुमार सिंह को 57196 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू के शैलेश कुमार को 52764 वोट मिले हैं. इस तरह से करीब 5 हजार वोटों से मंत्री शैलेश कुमार हार गए हैं.
राजपुर: संतोष कुमार निराला हारे
बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा (सुरक्षित) सीट से नीतीश सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विश्वनाथ राम को जीत मिली है. कांग्रेस के विश्वनाथ को 67871 वोट मिले हैं और जेडीयू के संतोष कुमार ने 46667 मत हासिल किए हैं. इस तरह से जेडीयू को करीब 20 हजार मतों से हार मिली है.
हथुआ: रामसेवक सिंह को करारी हार
हथुआ विधानसभा सीट से राज्यमंत्री व जेडीयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह को आरजेडी से करारी हार झेलनी पड़ी है. आरजेडी से राजेश सिंह कुशवाहा ने 86731 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है जबकि जेडीयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह को 56204 वोट मिले हैं. इस तरह से नीतीश के मंत्री को तीस हजार के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है.
सिंहश्रर: रमेश ऋषिदेव हारे
मधेपुरा जिले की सिंहेश्वर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी और नीतीश सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रहे रमेश ऋषिदेव को शिकस्त मिली है. यहां से आरजेडी प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल ने जीत दर्ज की है. सिंहेश्वर सीट पर आरजेडी के चंद्रहास चौपाल को 86181 मत मिले हैं जबकि जेडीयू कैंडिडेट रमेश ऋषिदेव को 80608 वोट मिल सके हैं. इस तरह से करीब 6 हजार मतों से उन्हें हार मिली है.
सिकटा : खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद हारे
सिकटा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद अपनी सीट नहीं बचा सके हैं. उन्हें सीपीआई (माले) के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने करारी मात दी है. जेडीयू के टिकट पर उतरे खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें 35798 मत मिले हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआई (माले) के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 49075 वोट पाकर जीत दर्ज की है. यहां दूसरे नंबर रहे निर्दलीय प्रत्याशी को 46773 मत मिले हैं.
लौकहा: लक्ष्मेश्वर राय हारे
लौकहा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी अपनी सीट नहीं बचा सके हैं. उन्हें आरजेडी के भारत भूषण ने करारी मात दी है. लौकहा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय को 68446 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के भारत भूषण मंडल ने 78523 वोट पाकर जीत दर्ज की है. इस तरह से यहां आरजेडी को करीब 10 हजार मतों से जीत मिली है.
मुजफ्फरपुर: सुरेश कुमार शर्मा हारे
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को कांग्रेस के हाथों अपनी सीट गवांनी पड़ी है. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा को 75545 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी को 81871 वोट हासिल हुए हैं. इस तरह से कांग्रेस को यहां छह हजार वोटों से जीत मिली है.
चैनपुर: बृज किशोर बिंद को बसपा से मिली मात
चैनपुर विधानसभा सीट से बिहार के खनन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बृज किशोर बिंद अपनी सीट नहीं बचा सके हैं. यहां उन्हें बसपा प्रत्याशी जमा खान के हाथों करारी हार मिली है. चैनपुर सीट पर बसपा के जमा खान को 95245 मत मिले हैं जबकि बीजेपी के बृज किशोर बिंद को 70951 मत मिले हैं. इस तरह से बसपा ने यहां पर करीब 25 हजार मतों से जीत हासिल की है. 2015 में भी जमा खान ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और महज 670 वोटों से हार गए थे, लेकिन इस बार सारा हिसाब बराबर कर लिया है.
नीतीश के 14 मंत्री जीते
नालंदा: श्रवण कुमार जीते
नालंदा सीट से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं. श्रवण कुमार को 66066 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के गुंजन पटेल करीब 17 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, दूसरे नंबर पर जनत्रांत्रिक विकास पार्टी के कौशलेंद्र कुमार 49989 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे.
सुपौल: बिजेंद्र प्रसाद यादव जीते
सुपौल विधानसभा सीट से ऊर्जा मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आठवीं बार विधायक बनने में सफल रहे हैं. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर लड़े मिन्नतुल्लाह रहमानी को बिजेंद्र यादव ने करारी मात दी है. जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव को 86174 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 58075 मत ही मिल सके हैं.
आलमनगर: नरेंद्र नारायण यादव जीते
आलमनगर विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव सातवीं बार विधायक चुने गए हैं. जेडीयू के टिकट पर लड़े नरेंद्र नारायण यादव को 102517 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के नवीन को 73837 मत मिल सके हैं. इस तरहे से नरेंद्र यादव ने करीब 29 हजार मतों से जीत हासिल की है.
रुपौली: बीमा भारती को मिली जीत
रुपौली विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में गन्ना मंत्री रहीं जेडीयू नेता बीमा भारती अपना दुर्ग बचाने में सफल रही हैं. इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन में शामिल भाकपा माले के विकास चंद्र मंडल और एलजेपी के शंकर सिंह से था. बीमा भारती को 64324 मत मिले हैं जबकि 44994 वोट पाकर एलजेपी के शंकर सिंह दूसरे नंबर पर रहे और माले के विकास चंद्र को 41963 वोट हासिल हुए हैं.
बहादुरपुर: मदन सहनी जीते
बहादुरपुर विधानसभा सीट से बिहार सरकार में खाद्य मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी अपनी सीट बचा ले गए हैं. आरजेडी प्रत्याशी आरके चौधरी ने जेडीयू प्रत्याशी मदन सहनी को कड़ी टक्कर दी है. मदन सहनी को 68538 और आरजेडी के आरके चौधरी को 65909 वोट मिले हैं. इस तरह मदन सहनी ने करीब 3 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
कल्याणपुर: महेश्वर हजारी जीते
कल्याणपुर विधानसभा सीट से योजना एवं विकास मंत्री रहे जेडीयू के महेश्वर हजारी एक बार फिर जीतने में सफल रहे हैं. यहां जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी को 72279 मत मिले हैं जबकि सीपीआई (माले) के रंजीत राम को 62028 वोट मिले हैं. इस तरह से जेडीयू प्रत्याशी ने यहां करीब 10 हजार मतों से जीत दर्ज की है.
पटना साहिब: नंदकिशोर यादव जीते
पटना साहिब सीट से पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को करारी मात दी है. नंदकिशोर यादव सातवीं बार विधायक बने हैं. उन्हें 97692 वोट हासिल हुए हैं जबकि कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 79392 वोट मिले हैं.
गया सीट: डॉ प्रेम कुमार जीते
गया टाउन विधानसभा सीट पर काफी रोचक मुकाबले में बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जीत दर्ज की है. डॉ प्रेम कुमार को 66932 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को 55034 वोट मिले हैं. इस तरह से करीब 11 हजार वोटों से प्रेम कुमार ने जीत दर्ज की है
बांका सीट: रामनारायण मंडल जीते
बांका विधानसभा सीट पर नीतीश सरकार में भूमि सुधार राजस्व मंत्री और बीजेपी नेता रामनारायण मंडल ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी राम नारायण मंडल को 69762 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी प्रत्याशी जावेद इकबाल 52934 वोट हासिल कर पाए. इस तरह से जेडीयू ने यह सीट करीब 17 हजार मतों से जीत ली.
लखीसराय: विजय कुमार सिन्हा जीते
बिहार की लखीसराय सीट से नीतीश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा हैट्रिक लगाने में सफल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा को 74212 हजार वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार अनीश को 63729 वोट मिले हैं. इस तरह से बीजेपी 11 हजार मतों से जीतने में सफल रही है.
मधुबन: राणा रणधीर सिंह जीते
मधुबन सीट से सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने आरजेडी से मदन प्रसाद को करारी मात दी है. बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह को 73179 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के मदन प्रसाद को 67301 वोट मिले हैं.
मोतिहारी: प्रमोद कुमार जीते
मोतिहारी सीट से नीतीश सरकार के कला संस्कृति मंत्री रहे व बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने आरजेडी के ओम प्रकाश चौधरी को मात दी है. इस सीट पर बीजेपी के प्रमोद कुमार को 92733 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी प्रत्याशी को 78088 मत हासिल हुए हैं. इस तरह से 14 हजार मतों से बीजेपी प्रत्याशी जीतने में सफल रहे.
बेनीपट्टी: विनोध नारायण झा जीते
बेनीपट्टी विधानसभा सीट से स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने एक बार फिर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा को मात दी है. बीजेपी को यहां 78862 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 46210 वोट हासिल हुए हैं.
बनमनखी: कृष्ण कुमार ऋषि जीते
बनमनखी सीट से पर्यटन मंत्री और बीजेपी नेता कृष्ण कुमार ऋषि ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि को 93594 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी से उपेंद्र शर्मा को 65851 वोट ही मिल सके. इस तरह बीजेपी ने बड़े अंतर से यह सीट जीत ली है.
सरायरंजन: स्पीकर विजय चौधरी जीते
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने समस्तीपुर जिले की सरायरंजन सीट पर जेडीयू के टिकट पर एक बार फिर जीत हासिल की है. विजय चौधरी को 72666 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के अरविंद कुमार सहनी को 69042 वोट मिले हैं.