scorecardresearch
 

बिहार चुनाव के फाइनल रिजल्ट में होगी देरी, EC ने बताई वजह

बिहार चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर हो सकता है. दरअसल, सोमवार दोपहर 2 बजे तक करीब 25 फीसदी वोटों की गिनती हुई है, जबकि अभी 3 करोड़ से अधिक वोटों की गिनती बाकी है.

Advertisement
X
बिहार में मतगणना जारी है (फाइल फोटो-PTI)
बिहार में मतगणना जारी है (फाइल फोटो-PTI)

बिहार चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर हो सकता है. दरअसल, सोमवार दोपहर 2 बजे तक करीब 25 फीसदी वोटों की गिनती हुई है, जबकि अभी 3 करोड़ से अधिक वोटों की गिनती बाकी है. चुनाव आयोग का कहना है कि रिजल्ट देर शाम तक आ सकता है, क्योंकि कोरोना की वजह से राउंड की बढ़ गए हैं.

Advertisement

चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि हर चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं और डाले गए मतों की संख्या पर ही मतगणना के चरण तय होते हैं. सब जगह अलग-अलग संख्या में मतगणना के दौर हो रहे हैं. सवा करोड़ से कुछ ज्यादा वोट गिने गए हैं. लिहाजा देर रात तक फाइनल नतीजे आएंगे.

उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार के मुताबिक, पिछली बार 2015 में 38 मतगणना केन्द्र बनाए गए थे. इस बार 55 हैं. पिछली बार हर हॉल में 14 टेबल होते थे, इस बार सिर्फ सात हैं. इस बार सोशल डिस्टेंस और मतगणना के लिए उम्मीदवारों के एजेंट्स के बीच सामाजिक और शारीरिक दूरी बनाने के लिए सिर्फ सात ही टेबल हरेक हॉल में रखे गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 
 
उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार के मुताबिक, हर विधान सभा में वोटों की संख्या के हिसाब से 19 से 50  राउंड में मतगणना पूरी होगी. औसतन 35 राउंड होंगे. अब तक करीब सवा करोड़ वोट गिन लिए गए हैं. अभी देर रात तक ही निर्णायक नतीजे आएंगे. इस बार बिहार में मतगणना के लिए टेबल तो उतनी ही लगाई गई हैं.

Advertisement

उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पिछली बार 65,367 बूथों के मुकाबले इस बार एक लाख 6 हजार 526 बूथ हैं. ईवीएम की विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं है. चुनाव आयोग ने 2017 में भी ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर चुनौती दी थी, जिसमें ईवीएम की विश्वसनीयता पर किसी को संदेह नहीं था और आगे कोई मामला सामने नहीं आया.

 

Advertisement
Advertisement