बिहार की सत्ता पर किसका राज होगा, इसकी तस्वीर अब साफ हो गई है. बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर विश्वास दिखाया है. बिहार में पिछले 15 साल से सत्ता में बने हुए नीतीश कुमार को जनता ने फिर गद्दी सौंप दी है. मतगणना से जुड़े दिनभर के अपडेट नीचे पढ़ें.
बड़े अपडेट:
04:12 AM: विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे आ गए हैं. एनडीए को 125, महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है.
02:00 AM: कांटे की टक्कर के बाद बिहार में एनडीए ने बाजी मार ली है. जिसमें एनडीए को 125 सीटें मिल रही हैं, जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें जा रही हैं.
12:05 AM: बिहार के चुनाव परिणाम पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है. बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है.
11:35 PM: बिहार चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरजेडी अपनी हरा पचा नहीं पा रही है. आरजेडी का व्यवहार एक बच्चे की तरह है.
10:40 PM: लोक जनशक्ति पार्टी के एक उम्मीदवार को जीत मिली है. मटिहानी विधानसभा सीट से राजकुमार सिंह महज 333 वोटों से जीते.
09.40 PM: रात साढ़े 9 बजे तक 91 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. जबकि रात 9.40 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा 115 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं.
08.50 PM: कांटे की टक्कर के बीच एनडीए ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. आंकड़ों के मुताबिक रात 8.50 बजे तक एनडीए 125 सीटों पर और महागठबंधन 111 सीटों पर आगे है.
08.20 PM: हसनपुर सीट पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में हमारी ही सरकार बनेगी.
07.40 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 7 बजे तक 80 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. अभी भी 12 सीटों पर दोनों प्रत्याशियों के बीच 1000 वोटों का अंतर है.
07.00 PM: मतगणना के परिणाम देर रात तक आएंगे. इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं. वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.
06.35 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई. अभी देर रात तक गिनती चलेगी.
06.10 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना की वजह से गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है.
04.30 PM: दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. मंच सजने लगा है, हालांकि अभी किसी तरह का कार्यक्रम कन्फर्म नहीं है. जबतक नतीजे फाइनल नहीं हो जाते, तबतक बीजेपी इंतजार करेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार की 26 सीटों पर कांटे की टक्कर, वोटों का अंतर 1000 से कम
04.00 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक आठ विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 2, जदयू 2, राजद 2, कांग्रेस 1 और विकासशील पार्टी एक सीट जीत चुकी है.
03.30 PM: दरभंगा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों पर फाइनल नतीजे आ गए हैं. इनमें तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर जदयू की जीत हुई है.
03.00 PM: अभी तक के रुझानों में फिर एनडीए ही आगे है. NDA करीब 130, महागठबंधन 102 सीटों पर आगे चल रहा है.
02.30 PM: चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार अंतिम नतीजे आने में देर शाम हो सकती है. अभी तक 1.34 करोड़ वोट गिने गए हैं.
02.00 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट भाजपा को मिला है. जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है.
ये भी पढ़ें: दोनों सीटों पर पीछे 'सीएम कैंडिडेट' पुष्पम प्रिया, ट्विटर पर बोलीं- EVM HACKED
01.30 PM: रुझानों में NDA 130 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है.
01.00 PM: प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार में ईवीएम हैक हुआ है और सारे वोट एनडीए में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
12.30 PM: बिहार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच. श्रीनिवासन के मुताबिक, इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ा है जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ सीटों पर 24 राउंड में गिनती हो रही है, जबकि कुछ में 51 राउंड होना है. दोपहर साढ़े 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोट गिना गया है.
11.30 AM: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी रुझानों के अनुसार, एनडीए को बहुमत मिल गया है. NDA 125 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है.
11.00 AM: बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 101 सीट पर आगे है. कुछ देर पहले तस्वीर बिल्कुल उलटी थी.
10.30 AM: बिहार में लगभग सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि बिहार त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है. सुबह 10.17 बजे तक 243 में से कुल 237 सीटों के रुझान आए हैं इनमें से 111 पर महागठबंधन, एनडीए 106 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि अन्य 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
10.00 AM: बिहार में महागठबंधन अब बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है, लेकिन एनडीए ने भी रफ्तार पकड़ ली है. सुबह 10 बजे तक राजद+ 112 सीटों पर आगे और एनडीए 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
09.30 AM: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन ने शतक लगा लिया है. सुबह 9.30 बजे तक महागठबंधन 101 और एनडीए 75 सीटों पर आगे चल रहा है.
09.05 AM: सुबह नौ बजे तक के रुझानों में महागठबंधन 79 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एनडीए सिर्फ 49 सीटों पर आगे है. पिछले चुनाव के अनुसार, महागठबंधन को 26 सीटों की बढ़त है जबकि एनडीए को 25 सीटों का घाटा हुआ है.
08.55 AM: रुझानों में महागठबंधन ने अर्धशतक लगा लिया है, अभी महागठबंधन 60 सीटों पर आगे है और एनडीए सिर्फ 30 सीटों पर आगे चल रहा है. RJD+ तेजी से सौ के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है.
08.50 AM: अभी के रुझानों में महागठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एनडीए सिर्फ 25 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में RJD 28, कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है जबकि एनडीए में बीजेपी 15 और जदयू 9 सीटों पर आगे है.
08.35 AM: सुबह 8.30 बजे तक के रुझानों में एनडीए 17 सीटों पर आगे चल रही है और महागठबंधन 29 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य के खाते में सिर्फ एक सीट जाती दिख रही है.
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में वोट डाले गए. कोरोना संकट काल में देश में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए, ऐसे में इन ऐतिहासिक चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी.
रिजल्ट आने से पहले राजनीतिक दलों की ओर से दावे किए जा रहे हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि इस बार तेजस्वी की सभा में जो नजारा दिखा है, वो कभी नहीं दिखा है. ये हार सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी हार है.
पूरी खबर पढ़ें: चुनाव नतीजों से पहले RJD नेता शिवानंद तिवारी बोले- ये नीतीश और पीएम मोदी की हार
243 सीटों पर तीन चरणों में हुआ मतदान
हिन्दी पट्टी के राज्यों में सबसे अहम प्रदेश माने जाने वाले बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ. कोरोना काल में देश में हुआ ये पहला विधानसभा चुनाव था. कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 59.94 फीसदी मतदान हुआ.
देखें- आजतक LIVE TV
NDA बनाम महागठबंधन की जंग में किसके हाथ लगेगी बाजी?
बिहार में इस बार एनडीए ने एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा. एनडीए में बीजेपी और जदयू के अलावा हम पार्टी और VIP शामिल रही. जबकि महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी. इसके अलावा महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां शामिल रहीं.
एनडीए में जदयू ने 115 सीट, बीजेपी ने 110 सीट, वीआईपी ने 11 और HAM पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं महागठबंधन में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. RJD के अलावा कांग्रेस 70, CPI (ML) 19, CPI 6 और CPI (M) 4 सीटों पर चुनावी मैदान में थीं.